3 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप-गंगापुर सिटी

महूकला पुलिस थाने के चौकी इंचार्ज एवं कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को 3 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप

मुकदमा में परिवादी का नाम हटाने एवं पक्ष में कार्यावाही करने की एवज में मांगी थी 3 हजार रुपए-गंगापुर सिटी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम सवाई माधोपुर ने शनिवार दोपहर को महूकला के चौकी प्रभारी एवं उपनिरीक्षक कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को यहां महूकला चौकी में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से 3 हजार रुपए बरामद किए।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम सवाई माधोपुर डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महूकला चौकी प्रभारी व कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह द्वारा परिवादी गोपालसिंह सैनी पुत्र गंगाराम सैनी जाति माली निवासी नयापुरा महुखुर्द रुरल पुलिस थाना गंगापुर सिटी से उसके द्वारा विरुद्ध दर्ज मुकदमा नंबर 27/2021 में नाम हटाने एवं पक्ष में कार्यावाही करने की एवज में 5000 रुपए रिश्वत की मांग की।तथा सत्यापन के दौरान 11 फरवरी 2021 को परिवादी से दो हजार रुपए प्राप्त किए। तथा शेष 3 हजार रुपए रिश्वत राशि 13 फरवरी को लेने पर सहमत हुआ। शनिवार को परिवादी ने महूकला चौकी प्रभारी व कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह को 3 हजार की मांग के अनुसार उसे रुपए देने के लिए बुलाया गया। तों चौकी प्रभारी वह कोतवाली थाने से में महूकला चौकी पर पहुंच गया था। और उसने परिवादी से 3 हजार रुपए देने के लिए बुला कर उससे 3 हजार रुपए रिश्वत के ले लिए।इस दौरान एसीबी के डीएसपी राजेश कुमार सिंह  के नेत्त्व में चौकी प्रभारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपित उप निरीक्षक से 3 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली। बाद में उसे महूकला चौकी के बंद कमरे में पूछताछ की।
ट्रेप कार्यवाही में ये टीम शामिल
 पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ,वरिष्ठ सहायक पुष्पेन्द्रसिंह,वरिष्ठ सहायक पुष्पेन्द्र सिंह, कानि.जुगलाल,कानि.जयसिंह,कानि.हम्मीरसिंह,भेलाराम कानि.मनोज कुमार कानि.,रामकेश व स्वतंत्र गवाहान शामिल थे।पुलिस महकमा में मची हडकंप भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने महूकला चौकी प्रभारी व कार्यवाहक कोतवाली थाना प्रभारीविरेन्द्र सिंह को यहां मिनी सचिवालय महूकला चौकी में 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने की खबर से स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कप सा मच गए। और गंगापुर शहर में यह खबर आग की तरह फेल गई। चौकी प्रभारी की ऑखों में आंसू थम नहीं रहे थे। बार-बार हाथ जोड़कर मांफ करने की गुहार टीम से लगा रहा था। उसका कहना था कि परिवादी ने जबरदस्त तीन हजार रुपए जेब में रख दिए।गंगापुर में पहले भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम की थी कार्यवाही<स्रद्ब1>भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम सवाई माधोपुर ने पूर्व में दो कार्यवाही कर चुकी है। इनमें 24 जुलाई 2020 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने उदेई मोड पुलिस थाने के एएसआई बृजमोहन पाल को यहां मिनी सचिवालय के बरामदे में 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। इसी प्रकार 3 सितंबर 2020 को पीलोदा का ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार मीणा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने किया था ट्रैप।