इंफेक्षन मैनेजमेंट एंड एनवायरमेंटल प्रोटेक्षन की कार्यषाला आयोजित

इंफेक्षन मैनेजमेंट एंड एनवायरमेंटल प्रोटेक्षन की कार्यषाला आयोजित
सवाई माधोपुर 13 फरवरी। स्वास्थ्य भवन स.मा. में आईएमईपी इंफेक्षन मैनेजमेंट एंड एनवायरमेंटल प्रोटेक्षन की एकदिवसीय जिलास्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र षर्मा, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर एस एन अग्रवाल व दक्षता मेंटर इरषाद मिर्जा ने दिया।
प्रषिक्षकों द्वारा आईएमईपी इंफेक्षन मैनेजमेंट एंड एनवायरमेंटल प्रोटेक्षन के अंतर्गत सभी को बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट व इंफेक्षन प्रिवेंषन के अंतर्गत सभी को इंफेक्षन प्रिवेंषन प्रेक्टिस, हैंडवाॅषिंग, एसेप्टिक टेक्नीक, पीपीई, मरक्यूरी एंड ब्लड स्पिल मैनेजमेंट, आॅटोक्लेविंग, क्लोरीन साॅल्यूषन प्रिपरेषन, बायोमेडिकल सेग्रीगेषन के बारे में जानकारी दी गई। सभी को जानकारी दी गई कि चिकित्सा संस्थानों में किस प्रकार हेल्थ केयर वेस्ट का मैनेजमेंट किया जाए, किस प्रकार निस्तारण, सेग्रीगेषन, परिवहन, सेफ्टी मैनेजमेंट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यषाला में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाष सोनी, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कमलेष मीना, षहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद षर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, समस्त बीसीएमओ, समस्त बीपीएम, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलटी, स्वीपर आदि मौजूद रहे।