खंडार उपखंड मुख्यालय प्रशासन से ओवरलोडिंग बजरी वाहनों पर नहीं लग रहा है प्रतिबंध।

खंडार उपखंड मुख्यालय प्रशासन से ओवरलोडिंग बजरी वाहनों पर नहीं लग रहा है प्रतिबंध।

खंडार उपखंड मुख्यालय से लेकर खंडार तहसील क्षेत्र मैं लंबे समय से देखा जा रहा है कि ओवरलोडिंग बजरी वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।खंडार उपखंड मुख्यालय से लेकर खंडार तहसील के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बजरी के ओवर लोडिंग वाहन मुख्य मार्गो से तेज ध्वनि प्रदूषण एवं तेज रफ्तार के साथ में गुजर रहे हैं। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को दुर्घटना होने का पूरा अंदेशा बना रहता है। कई बार छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बजरी की ओवरलोडिंग वाहानो के भारी मात्रा में आवागमन से हमारे मुख्य मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त मार्ग पर से हम लोगों को दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन एवं पैदल आवागमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बजरी के ओवरलोडिंग एवं तेज ध्वनि एवं तेज रफ्तार से गुजरने वाले बजरी के वाहन की परेशानी को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर उपखंड मुख्यालय प्रशासन तक को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन लंबे समय से देखा जा रहा है कि सुरक्षा को लेकर खंडार उपखंड मुख्यालय द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसीलिए पीड़ित ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार से इस प्रकरण को लेकर समस्या निस्तारण के लिए गुहार लगाई है।