65 वां रेल सप्ताह के तहत उत्कृष्ठ कार्य पर डीआरएम ने किया रेलकर्मचारियों का सम्मान-गंगापुर सिटी

यातायत विभाग ने गंगापुर स्टेशन और रेलवे रनिंग रूम की बेहतरीन रखरखाव के लिए शील्ड देकर किया स्टेशन अधीक्षक का किया सम्मान

65 वां रेल सप्ताह के तहत उत्कृष्ठ कार्य पर डीआरएम ने किया रेलकर्मचारियों का सम्मान-गंगापुर सिटी
कोआ मंडल का 65 वां रेल सप्ताह समारोह शनिवार को कोआ में मनाया गया। इस दौरान मंडल रेल कार्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज शर्मा ने गंगापुर सिटी यातायात विभाग ने गंगापुर स्टेशन और रेलवे रनिंग रूम की बेहतरीन रखरखाव के लिए उन्हें नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया।यातायत विभाग ने गंगापुर स्टेशन स्टेशन को बेहतर रखरखाव के लिए स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना को एक शील्ड ओर 5 हजार रुपए देकर उनका सम्मान किया गया।
जबकि मंडल रेल प्रबंधक स्तरीय बेस्ट परफॉर्मेंस पुरस्कार वितरण समारोह में आज मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रक एवं मुख्य लोको निरीक्षक श्रीप्रकाश शर्मा को गंगापुर सिटी के गार्ड चालक रनिंग रूम के बेहतरीन रखरखाव के लिए मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में परफॉर्मेंस शील्ड सम्मानित किया।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्तिगत बेहतरीन कार्य करने पर महिला गार्ड अरुणा कुमारी गुप्ता को डीआरएम ने एक मेडल व पांच सौ रुपए देकर उन्हें सम्मानीत किया गया। व केशव प्रसाद गर्ग को भी अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें पांच सौ रुपए नगद दिए गए। उल्लेखनीय है कि मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने गंगापुर सिटी सहित मंडल के 250 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही 47 सामूहिक पुरस्कार भी दिए। इसके अलावा बेस्ट परफॉरमेन्स के लिए विभिन्न विभागों को 26शील्डें भी बांटी। इस दौरान कोटा से शील्ड लेकर गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद रेल कर्मचारियों व अधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना व श्रीप्रकाश शर्मा का स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों रेल कर्मी मौजूद थे।