Gangapur City : ACB ने ग्राम विकास अधिकारी को 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार।

Gangapur City : ACB ने ग्राम विकास अधिकारी को 4 हजार की रिश्वत लेते

गिरफ़्तार।

महानन्दपुर डोड्या के ग्राम विकास अधिकारी वनवारी लाल गुप्ता को 4 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप (फोटो)कैटल शेड के लिए राशि स्वीकृत कराने की एवज में मांगी थी 10 हजार रुपए की रिश्वतभास्कर न्यूज. गंगापुर सिटीभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम सवाई माधोपुर ने बुधवार दोपहर को महानन्दपुर डोड्या के ग्राम विकास अधिकारी वनवारी लाल गुप्ता को यहां सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल सड़क मार्ग पर स्थित एक निजी आवास पर 4 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही उसके कब्जे से4 हजार रुपए बरामद किए। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम सवाई माधोपुर डीएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि महानन्दपुर डोड्या के ग्राम विकास अधिकारी वनवारी लाल गुप्ता पुत्र हजारी लाल गुप्ता निवासी श्रीराम विद्यालय के पास सूरसागर गंगापुर सिटी द्वारा परिवादी मुकीम पुत्र मुनीर गद्दी निवासी महानन्दपुर डोडया तहसील वजीरपुर से उसके द्वारा कैअल सेट योजना के अन्तर्गत खाते में कार्य पूर्ण होने के उपरान्त शेष राशि 1,59,137 रुपए स्वीकृत निक लवाकर परिवादी के खाते में डालने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत थी मांग की।तथा सत्यापन से पूर्व दो हजार रुपए प्राप्त कर लिए तथा बुधवार दोपहर तीन अजे रिश्वत लेन-देन कों परिवादी द्वारा कम करनेकी कहने पर आरोपी बनवारी लालगुप्ता ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है। मौके पर कार्यवाही जारी है।टीम ने आरोपित ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता से 4 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली।ट्रेप कार्यवाही में ये टीम शामिलपुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा,हनुमान प्रसाद हैड कानि.,भोलाराम कानि.जुगलालकानि.हम्मीर सिंह कानिङ,मनोज कुमार कानि.संजय कुमार कानि.चालक व स्वतंत्र गवाहान शामिल थे।पंचायत समिति महकमा में मची हडकंप भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों टीम ने ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने की खबर से स्थानीय पंचायत समिति महकमे में हड़कप सा मच गए। और गंगापुर शहर में यह खबर आग की तरह फेल गई। ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता की ऑखों में आंसू थम नहीं रहे थे। बार-बार हाथ जोड़कर मांफ करने की गुहार टीम से लगा रहा था।

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : एनडीआरएफ से स्कूली बच्चो ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर