कोरोना वॉरियर्स एवं जिला पीसीपीएनडीटी सैल प्रभारी को लगी कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय खुराक

कोरोना वॉरियर्स एवं जिला पीसीपीएनडीटी सैल प्रभारी को लगी कोविड-19 वैक्सीनेशन की द्वितीय खुराक तथा प्रदान किया स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारि प्रमाण पत्र
दिनांक 15 फरवरी 2021 सोमवार को सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर पर कोविड 19 वैक्सीनेशन की द्वितिय डोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिले में समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविशील्ड की द्वितीय खुराक लगाई गई जिसके तहत जिला पीसीपीएनडीटी सैल प्रभारी आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी को भी कोविशील्ड की द्वितीय खुराक लगाई गई तथा विनय कुमार विजय औषधि नियत्रंण अधिकारी ने स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारि फाईनल सर्टिफिकेट फॉर कोविड वैक्शीनेशन आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी को प्रदान किया गया। विदित है कि पूर्व में दिनांक 16.01.2021 को कोविड 19 वैक्शीनेशन सैशन के दौरान कोविशील्ड की प्रथम खुराक लगवाये जाने वाले सभी मेडिकल हैल्थकेयर के वर्कस को ही आज कोविशील्ड की द्वितीय खुराक लगाई गई है। वैक्सीनेटर चन्द्रकला लकवाड सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर द्वारा सैकंड डोज का वैक्सीनेशन किया गया, टीकाकरण के बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र मीना के द्वारा टीेके लगवाने वाले कर्मीयों को 30 मिनट के लिये निगरानी कक्ष में बैठाकर वैक्सीन के लाभ के बारे में बताया गया। तत्पश्चात आवश्यक जांच उपरांत स्वस्थ्य पाये जाने पर कर्मीयों को रवाना किया गया। उसके बाद लगातार अधिकारीयों व कर्मचारियों, का कोविड-ंवैक्शिनेशन 19 का टीका लगाया गया। कोविड-ंटीका 19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सभी लाभार्थीयों को सांय 5ः00 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा।🙏