सांसद जौनपुरिया गंगापुर शहर का किया औचक निरीक्षण

प्रेस विज्ञप्ति..15/2/21

सांसद जौनपुरिया ने गंगापुर शहर का किया औचक निरीक्षण सीवरेज एलएनटी एवं पीएचडी से खुदी हुई सड़कों को देखकर सांसद का माथा ठनका अधिकारियों को लगाई लताड़..
काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा 31 मार्च तक पूर्ण करें कार्य….

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सोमवार को गंगापुर शहर के तूफानी दौरे पर रहे कई कार्यक्रमों में शिरकत की वहीं सुबह 10:00 बजे अचानक पुरानी अनाज मंडी सांसद जौनपुरिया पहुंचे वहां पर सीवरेज एवं एलएनटी एवं पीएचडी विभाग की ओर से जगह-जगह खोदी गई सड़क को गड्ढा एवं पानी की टूटी हुई लाइन को देख कर के सांसद जौनपुरिया पैदल-पैदल पुरानी अनाज मंडी व्यापार मंडल शिवाजी बाजार हीरालाल की मील सूरसागर देवी स्टोर चौराया मुख्य बाजार होते हुए करीब 2 किलोमीटर पैदल चले वही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्देश दिए व्यापारी लोगों ने भी एलएनटी एवं सीवरेज के लाइन के लापरवाह काम से सांसद को अवगत कराया जगह-जगह खोदे गड्ढे एवं मिट्टी के ढेर एवं टूटी हुई पानी की लाइन देखकर के सांसद का माथा ठनक गया सांसद जौनपुरिया ने मौके पर ही एलएनटी सिवरेज एवं पीएचडी के अधिकारियों को कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करुंगा जनता को एवं व्यापारी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य हो 31 मार्च तक हर हाल में कार्य पूर्ण किया जाए,
सांसद जौनपुरिया ने कहा कि आगामी कुछ समय में व्यापारियों का व्यापार का सीजन आ रहा है ऐसे में शीघ्र से शीघ्र मुख्य बाजार का कार्य गुण का पूर्ण पूर्ण करें एवं बचे हुए कार्य को शीघ्र ही निपटारा कराया जाए 31 मार्च तक कार्य योजना बनाकर के पूर्ण रूप से कार्य किया जाए,
इस दौरान पीएचडी एक्सईएन किरोड़ी लाल मीणा, जेईन धीरज मीणा , एलएनटी मैनेजर रामेंद्र कुमार, सभापति शिवरतन अग्रवाल भाजपा नेता संजय गोयल पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर, पार्षद जगदीश खटाना, सचिन अग्रवाल, अशोक शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, गौरव बंसल मंडी, जमुना लाल वैष्णव, मनोज बंसल, सहित कई लोग मौजूद रहे