पैसे की लेन-देन के मामले में मामा के लड़के ने की युवक की हत्या,पुलिस की सक्रियता से आरोपित गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

पैसे की लेन-देन के मामले में मामा के लड़के ने की युवक की हत्या,पुलिस की सक्रियता से आरोपित गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आने के बाद शहर में सनसनी सी फैल गई। इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने विजय कुमार चन्दानी (40) पुत्र चिम्मन लाल चन्दानी निवासी मुनीमपाड़ा गंगापुर सिटी की हत्या करने के मामले में आरोपित विजय बलानी पुत्र घनश्यामदास उफ्र पप्पू निवासी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया है।सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना व कोतवाली थाना पुलिस व सदर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। ओर उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। सोमवार सुबह सवाई माधोपुर से एसएफएस की टीम गंगापुर सिटी आई ओर वह घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने घटना स्थल पर शव का फोटों व जांच के लिए नमूने लिए गए।
पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि मृतक स्टेट बैंक के सामने देवी स्टोर चौराहे पर गिफ्ट की दुकान करने वाले विजय चंदवानी नामक एक युवक का उसके मामा के लड़के ने ही बीसी के पैसों की लेनदेन को लेकर हत्या कर युवक की लाश उसकी दुकान के ऊपर गोदाम में डाल दी। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा विजय नामक युवक के 13 फरवरी को घर नहीं पहुंचने पर 14 फरवरी को उसके भाई मनोज द्वारा पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद उनके परिजनों द्वारा युवक विजय सिंधी की तलाश करने के बाद परिचय द्वारा कुछ लोगों के 13 फरवरी को विजय सिंधी को उसके मामा के लड़के के साथ रात्रि को 9 बजे करीब देखे जाने के बाद हो सका। जब विजय सिंधी की हत्या करने वाले उसके मामा के लड़के के पास विजय सिंधी के परिजन विजय की पूछने के लिए पहुंचे तो उसने खुद ने कबूल कर लिया कि मैंने विजय की हत्या कर उसकी लाश दुकान के गोदाम में डाल दी है।
मृतक के भाई मनोज सिंधी ने बताया कि तलाश करने पर हमारे भाई की लाश विजय चन्दानी पुत्र घनश्याम दास मेरे मामा के लड़के के गोदाम में मिली। जिसकी सूचना पुलिस को देते हुए बताया कि मेरे भाई की हत्या मेरे मामा के लड़के विजय ने पैसों की लेनदेन को लेकर 13 फरवरी को रात को उसकी हत्या करके लाश गोदाम में डाल दी थी। पुलिस ने धारा 302 में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दि मामले की जांच सदर थाना अधिकारी किशन चंद मीणा कर रहे हैं।
बाजार बंद रहा
विजय सिंधी की हत्या के बाद स्टेट बैक से लेकर हीरा लाल कटला के पास की दुकाने सुबह से ही बंद रही।
देखे वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=P-_HCVxzG-4
https://www.youtube.com/watch?v=nnhvUVh4tjQ
https://www.youtube.com/watch?v=tKjnh9cwjwQ
https://www.youtube.com/watch?v=dipFkY12DV0
https://www.youtube.com/watch?v=SLNuYoXzFko
https://www.youtube.com/watch?v=aBlLUJI1Dy8