ईनामी बदमाश केशव परीता गिरफ्तार – वजीरपुर

ईनामी बदमाश केशव परीता गिरफ्तार
(थाना वजीरपुर इलाके में फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले फरार चल रहा था)
दिनांक 21.05.2022, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना वजीरपुर पुलिस ने कार्यवाही कर व्यापारी पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले सहित तीन प्रकरणों फरार ईनामी बदमाश केशव परीता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार खिचीं व वृताधिकारी श्री मुनेश कुमार के सुपर विजन में गम्भीर अपराधों में फरार ईनामी
अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में मुखबिर से प्राप्त सूचना फरार ईनामी बदमाश केशव परीता पुत्र जगदीश जाति मीना निवासी परीता थाना कुडगांव जिला करौली को थाना बालघाट के क्षेत्र भापर गांव घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधी केशव परीता घेराबन्दी तोड़कर भाग गया पुलिस की टीम ने लगभग दो किलोमीटर दौड़ कर पकड़ा । सम्पूर्ण कार्यवाही का
निकटतम सुपरविजन मुनेश कुमार वृताधिकारी गंगापुर सीटी द्वारा किया गया। इस कार्यवाही हेतु दो टीमों का गठन किया गया था ।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : पुरानी रंजिश को लेकर देसी कट्टे से फायर कर एक युवक घायल...

घटना विवरण : तीन प्रकरणों में फरार चल रहा था
(1) दिनांक 25.04.2022 को केशव मीना एवं उसके साथियों ने फिरौती नही देने पर संतोष अग्रवाल निवासी वजीरपुर को सोशल मीडिया पर धमकी देकर मारने के लिए हथियार से फायर किया गोली संतोष अग्रवाल के पैर में लगी ।
(2) दिनांक 20.03.22 को केशव मीना ने अपने साथियों के साथ फिरौती नही देने पर कैलाश महाजन को अपहरण के उद्देश्य से ले जाने लगे तो हो हल्ला होने पर मारपीट कर छोड़ कर भाग गये।
(3) दिनांक 22.03.2022 को केशव मीना द्वारा व्हाट्स अप कॉल कर व्यापारी संतोष अग्रवाल निवासी वजीरपुर से फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहा था।
ईनाम की घोषणा : अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। केशव परीता के विरूद्ध अपहरण, गम्भीर मारपीट अवैध हथियार की खरीद फरोख्त,
चोरी, लूट एवं हत्या के प्रयास के कुल 14 प्रकरण थाना वजीरपुर, गंगापुर सीटी (जिला सवाई माधोपुर ) कुडगांव, कोतवाली करौली में दर्ज है। घटना के बाद केशव ने जयपुर, करौली एवं दिल्ली में फरारी काटी है। फरारी के दौरान अपराधी को शरण एवं आर्थिक सहायता देने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कार्यवाही की जावेगी। फरारी के दौरान किये गये अन्य अपराधों के संबंध गहनता से पूछताछ की जा रही है। अपराधी द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर आम जन में खौफ एवं भय कारित के लिए फोटो भी अपलोड किये जा रहे थे।