Sawai Madhopur : शिक्षक भर्ती 2021-22 की काउन्सलिंग सम्पन्न

Sawai Madhopur : शिक्षक भर्ती 2021-22 की काउन्सलिंग सम्पन्न

सवाई माधोपुर 23 मई। अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021-22 के चयनित अभ्यार्थियों की जिला परिषद सभागार मे हो रही काउन्सलिंग के तहत सोमवार को निर्धारित 100 अभ्यार्थियों को काउन्सलिंग के माध्यम से रिक्त पदों की सूची मे से उनके द्वारा चयन किये गये इच्छित विद्यालयों का आंवटन किया गया।
जानकारी के अनुसार 21 मई से प्रारम्भ हुई काउन्सलिंग के माध्यम से जिले को मिले कुल 272 अभ्यार्थियों जिसमें विशेष श्रेणी एम आर के -7, एच आई के -3, वीआई के -1 एवं सामान्य श्रेणी के 261 शिक्षकों को शिक्षक भर्ती परीक्षा (लेवल -1) 2021-22 मे सवाई माधोपुर जिला आंवटित हुआ था जिसमे से 271 अभ्यार्थियों ने काउन्सलिंग के माध्यम से इच्छित विद्यालय का चयन किया। काउन्सलिंग प्रक्रिया में एक अभ्यार्थी अनुपस्थित रहा। काउन्सलिंग के माध्यम से इच्छित स्थान मिलने पर अभ्यार्थी खुश नजर आये।
काउन्सलिंग के दौरान सुरज सिहं नेगी अतिरिक्त जिला कलेक्टर स.मा., बाबू लाल बैरवा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंव मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद स.मा., मिथलेश शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाईमाधोपुर, काउन्सलिंग समिति सदस्य सचिव नाथू लाल खटीक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा एंव चन्द्रशेखर शर्मा एडीईओ प्रारम्भिक शिक्षा रहे।