Sawai Madhopur : उद्यानिकी गतिविधियों के लिए 15 जून तक कराये ऑनलाइन आवेदन

Sawai Madhopur : उद्यानिकी गतिविधियों के लिए 15 जून तक कराये ऑनलाइन आवेदन

सवाई माधोपुर, 27 मई। उद्यानिकी गतिविधियों के लिए उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को दिया जायेगा अनुदान। सहायक निदेशक उद्यान चन्द्र प्रकाश बडाया ने बताया की उद्यानिकी गतिविधियों पॉली, ग्रीन हाउस, शैडनेट, प्लास्टिक मल्च, लॉ-टनल, कम लागत प्याज भण्डारण संरचना, पैक हाउस, सामुदायिक जल स्त्रोत, वर्मी कम्पोस्ट ईकाई, नवीन बगीचा स्थापना, अधिक मूल्य वाली सब्जियां (हाई वैल्यू वेजीटेब्लस), मधुमक्खी पालन आदि के समस्त श्रेणी के कृषकों सामान्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुदान हेतु लाभान्वित होने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया की उद्यानिकी गतिविधियों का लाभ लेने के लिए सामान्य, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान ई-मित्र/राजकिसान साथी पोर्टल के माध्यम से 15 जून, 2022 तक ऑनलाईन आवेदन कर पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया की 15 जून तक पंजीकरण कराने वाले कृषकों का ही उद्यानिकी गतिविधियों से लाभान्वित किये जाने के लिये जिला स्तर पर कमेटी द्वारा लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। जिन कृषकों द्वारा पूर्व में 31 अगस्त 2021 के बाद पंजीकरण करवाया है उन्हें दुबारा पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।