संगठन की रीति निति पर विचार कर नए कार्यकर्ता जोडने का लिया संकल्प-खण्डार

संगठन की रीति निति पर विचार कर नए कार्यकर्ता जोडने का लिया संकल्प

खण्डार कस्बे के गीताभवन परिसर में बुधवार कों भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती पण्डित श्यामाप्रसाद मुखर्जी,पं0 दिनदयाल उपाध्याय के चित्रो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके बाद प्रथम सत्र का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व विधायक एवं प्रदेष भाजपा मंत्री जितेन्द्र गोठवाल नें भाजपा के इतिहास और विकास पर चर्चा की । भाजपा परिवार को आगे बढाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता जोडने का आह्वाहन किया। द्वितीय सत्र मे रामदयाल भारती नें कार्य पद्वति के बारे मे बताया,डॉ मधुमुकुल चतुर्वेदी नें संगठन संरचना के बारे मे बताया।जिला अध्यक्ष भरत लाल मथुरिया नें आज के भारत के हमारी विचार धारा पर विस्तृत चर्चा की । अंतिम संत्र मे देवेन्द्र राठौड नें राजनीति मे आया बदलाव के बारे में बताया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाषंकर गौत्तम,जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल जाट,मंडल महामंत्री बीरवल गुर्जर,मंत्री बृजेष तिवाडी,राजेष खटीक एसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष घनष्याम बैरवा,हरिमोहन मथुरिया,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उर्मिला शर्मा,षक्ति केन्द्र प्रभारी दिनेष सिंघल,विपिन मथुरिया,गोविन्द मथुरिया मुरारी लाल गुप्ता, समाजसेवी ज्योतिषाचार्य पं0 मनोज कुमार शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद मथुरिया,पूर्व प्रधान गिर्राज गुर्जर, आदि कई लोग मौजूद थेें