कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर छोटे बच्चों की शिक्षा हो रही है बाधित-खण्डार

कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर छोटे बच्चों की शिक्षा हो रही है बाधित। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी पुरस्कार समारोह का आयोजन।

खंडार उपखंड मुख्यालय पर देखा जा रहा है कि कोविड-19 के तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन के लिए प्रतिबंध लगा रखा है।

स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक प्रोग्राम ओं पर भी सरकार के आदेश अनुसार प्रतिबंध लगा हुआ है। सांस्कृतिक प्रोग्राम हमारे भारत देश की संस्कृति के विकास के लिए बहुत मान्यता रखते हैं। उसके पश्चात भी कोविड-19 गाइडलाइन के तहत इस वर्ष सांस्कृतिक प्रोग्राम पर प्रतिबंध रहा है।

कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर एवं भारतीय गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष विवाह समारोह एवं प्रीतिभोज आदि कई जनता में होने वाले प्रोग्राम ऊपर भी सरकार का प्रतिबंध रहा है। कई जगह पर जांच के दरमियान गाइड लाइन के अनुसार चालान भी काटे गए हैं।

यह भी पढ़ें :   नगर परिषद गंगापुर सिटी गोवंश मालिकों को करें पाबंद

लेकिन अफसोस के साथ में कहना पड़ रहा है कि खंडार उपखंड मुख्यालय पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 16 फरवरी 2021 को गार्गी पुरस्कार समारोह का महा उत्सव किया गया था। जिसमें विद्यालय की बालिकाएं एवं विद्यालय स्टाफ एवं कई अतिथि गण मौजूद रहे हैं।
गार्गी पुरस्कार समारोह में देखा गया कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार कई व्यक्ति पालना में पाए गए तो कई व्यक्ति कोविड-19 गाइडलाइन की कोई पालना नहीं कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :   दो दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित

कई ग्रामीणों का कहना था कि अगर कोविड-19 के तहत गार्गी पुरस्कार समारोह हो सकता है तो सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से लेकर 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शिक्षा अध्ययन क्यों नहीं कर सकते हैं।

कोविड-19 के तहत सरकार की गाइडलाइन की पालना के निर्देश है। दूसरी ओर कोविड-19 के होते हुए भी सरकार के आदेश अनुसार विद्यालयों में गार्गी पुरस्कार समारोह का आयोजन हो रहा है। जिस प्रकार से सरकार ने विद्यालयों में कोविड-19 के तहत गार्गी पुरस्कार समारोह का आदेश किया है। उस प्रकार कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की बच्चों को भी शिक्षा अध्ययन के आदेश करने चाहिए। जिससे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे।