Sawai Madhopur : निर्धारित समयावधि में जिले का बाढ़ कन्टेन्जेन्सी प्लान तैयार करने के निर्देश

Sawai Madhopur : निर्धारित समयावधि में जिले का बाढ़ कन्टेन्जेन्सी प्लान तैयार

करने के निर्देश

सवाई माधोपुर । जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं बाढ़ कन्टेन्जेन्सी प्लान के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. नेगी ने कहा कि गत वर्ष सवाई माधोपुर जिले में हुई अतिवृष्टि को देखते हुए इस वर्ष बाढ़ कन्टेन्जेन्सी प्लान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने चिकित्सा, सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, रसद, पशु चिकित्सा, विद्युत विभाग, पुलिस, होमगार्ड, दूरसंचार, डाक विभाग, नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मत्सय, शिक्षा, पंचायतीराज, वन तथा राजस्व विभाग आदि को 5 जून तक उनके विभाग से संबंधित कन्टेन्जेन्सी प्लान बनाकर जिला कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किए हैं, ताकि निर्धारित समयावधि में जिले का बाढ़ कन्टेन्जेन्सी प्लान बनाये जा सकें।
उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिका के आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारियों को नालों की शीघ्र सफाई करवाने के निर्देश दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष एवं जल संसाधन विभाग द्वारा भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून तक स्थापित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने झूलते बिजली के तारो को कसने, टेड़े खम्भों को सीधा करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, एसडीएम बामनवास रतन लाल योगी, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सीताराम मीना, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, उप निदेशक कृषि रामराज मीना, उप निदेशक कृषि एवं पीडी आत्मा अमर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।