Sawai Madhopur : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुआ महा शपथ कार्यक्रम

Sawai Madhopur : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुआ महा शपथ

कार्यक्रम

विशेष ग्राम सभाओं में ग्रामीणों ने ली तंबाकू ना खाने की शपथ
सवाई माधोपुर 31 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिले में तंबाकू सेवन ना करने की शपथ ली गई। सभी विभाग, सामाजिक संगठनों, बार संघ, पुलिस, न्यायालय, चिकित्सालय, युवा, मीडिया कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्रों, शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य हर स्तर से हर वर्ग ने शपथ ली।
जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विशनोई ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, विभिन्न विभाग व आमजन तंबाकु सेवन ना करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा, एसडीएम कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए चल रहे 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का विश्व तंबाकू दिवस 31 मई को समापन हुआ। जिले भर में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शपथ के साथ ही आमजन को तंबाकू का सेवन न करने व तंबाकू रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में, समस्त हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स, पीएचसी, सीचएचसी, ब्लॉक कार्यालयों पर कार्मिकों व आमजन को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय हेमंत सिंह, यूपीएम विनोद शर्मा मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण के लिए राज्य में 100 दिवसीय विशेष अभियान फरवरी 2022 में शुरू किया गया था। जिसका समापन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 के अवसर पर समापन किया गया साथ ही महा शपथ का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान गांव से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिले के गांव-कस्बों के स्कूलों में वाद-विवाद, पेंटिग तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच ब्लॉक एवं जिला लेवल पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। वहीं राज्यस्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में जिले के जितेंद्र कुमार ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। वहीं विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर चलाना भी काटे गए। इस दौरान सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य चिकित्सा संस्थानों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया। नारा लेखन किया गया। विभाग की ओर से हर संभव प्रयास कर आमजन को तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।