डॉक्टर किरोड़ी का धरना

डॉक्टर किरोड़ी का धरना

सवाई माधोपुर 17 फरवरी 2021

सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर उपखंड के सांकड़ा गांव निवासी सतसिंह मीणा हत्याकांड के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा मलारना डूंगर के दौरे पर रहे। इस दौरान सांसद डॉ करोड़ी लाल मीणा ने सांकड़ा गांव में सर्व समाज की महापंचायत को संबोधित कर सांकड़ा गांव से मलारना डूंगर एसडीएम कार्यालय तक हुंकार ट्रैक्टर रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर सतसिंह हत्याकांड के आरोपियों को 15 दिन में गिरफ्तार करने,मृतक के परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा दिलाने, बजरी खनन पर अंकुश लगाने,और विद्युत विभाग के द्वारा किसानों के फर्जी वीसीआर के नाम पर लूट रोकने की मांग की मांग की। इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गरीब जनता के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। अगर अधिकारियों ने कार्यशैली में सुधार नहीं किया। और सतसिंह हत्याकांड के आरोपियों को 15 दिन में गिरफ्तार नहीं किया। तो मृतक की पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठूंगा। सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि बजरी खनन, परिवहन और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में जहां भी अवैध बजरी का भंडारण हो रहा है। शीघ्र प्रशासन अवैध भजरी भंडारण को जब्त करें।