गंगापुर सिटी में तीन घंटे खड़ी रही स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को हुई परेशानी

गंगापुर सिटी में तीन घंटे खड़ी रही स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को हुई परेशानी

तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन-गंगापुर सिटी
तीन कृषि बिलों के खिलाफ किसानों के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर गुरुवार को किसानों ने गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का असर देखने को मिला। पवन मीणा के नेतृत्व में किसान दोपहर पौन बजे जीआरपी थाने के पास रेलवे लाइन पर खड़े हो गए। ओर प्रधानमंत्री व केन्द्रीय कृषि मंत्री के खिलाफ नारेवाजी की। इस दौरान एक बजे मुंबई से अमृतसर की ओर जाने वाला स्वण्र मंदिर एक्सप्रेस व अमृतसर से मुंबई की ओर जाने वाला स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस दोनों ट्रेने गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलनकारीयों ने जीआरपी थाने के पास से लेकर रेलवे लॉबी तक खड़ी स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस के इंजन के सामने खड़े होकर नारेवाजी की। इस दौरान उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीरसिंह, जीआरपी थाना प्रभारी रामवीरसिंह मीना,आरपीएफ व जीआरपी के जवान आंदोनकारियों को समझाईश करते हुए रेलवे लाइन से हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन लोग नहीं माने ओर इंजन तक वह जा पहुंचे। बाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आंदोलनकारियों ने हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेवाजी कर रोष जाहिर किया गया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव पवन मीणा के अलावा युवक कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामलखनसिंह मीना, लच्छाराम व मुकेश मीणा कड़ी झौपड़ी सहित अन्य जने शामिल थे।
तीन घंटे खड़ी रही स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस अप
तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने रेल रोंको आंदोलन के तहत दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक देशभर में रेल रोको को देखतें हुए रेलवे कंट्रोल ने मलारना व सवाई माधोपुर में आंदोलन की सूचना को देखते हुए स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस को गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर करीब तीन घंटें खड़ी रही। जबकि स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस डाउन अपने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले गंगापुर सिटी स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई। इस दौरान एक बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना की। स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना ने बताया कि स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस डाउन अपने निधारित समय पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ओर स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस अप आंदोलनकारियों की वजह से रेलवे कंट्रोल की सूचना पर गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे खड़ी रही। ओंर इस ट्रेन को शाम चार बजकर 10 मिनट पर मुंबई के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।