तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन-मलारना स्टेशन

तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
मलारना स्टेशन 19 फरवरी। ग्राम पंचायत भूरी पहाड़ी में सर्व समाज के युवाओं एवं पंच पटेलों द्वारा संपूर्ण गांव के सहयोग से दुर्गा माता के मंदिर परिसर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम करने का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन कमेटी से जुड़े धर्मराज मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे हनुमान जी की बगीची वाले घाट से विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ कर गांव के विभिन्न मार्गों में होते हुए दुर्गा माता के मंदिर परिसर तक पहुंची। जिसके पश्चात आचार्य रामजी लाल शर्मा द्वारा दुर्गा माता का पाठ एवं रामायण बैठाई गई। रविवार को नव पंडितों द्वारा दुर्गा का पाठ एवं नो कुण्डों एक दिवसीय हवन का कार्यक्रम किया जाएगा। सोमवार को विशाल भंडारे आयोजन रखा गया है जिसमें लगभग 2 दर्जन गांवों को निमंत्रण देकर पंगत प्रसादी वितरण करने का कार्यक्रम रखा गया है।
कलश यात्रा के दौरान मौके पर हजारों की तादाद में महिला पुरुषों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान प्रधान कलश से धर्मराज मीणा एवं प्रधान कुंड ऋषिकेश ठेकेदार तथा ध्वज को पूर्व सरपंच रामअवतार मीणा कलश यात्रा के आगे आगे लेकर रवाना हुए।