टोंक व सवाई माधोपुर में ही सैना भर्ती रेली आयोजित करने की मांग

टोंक व सवाई माधोपुर में ही सैना भर्ती रेली आयोजित करने की मांग
सवाई माधोपुर 19 फरवरी। सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 19 फरवरी को केन्द्रीय रक्षा मंत्री, भारत सरकार राजनाथ सिंह से रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली मंे षिष्टाचार भेंट कर टोंक व सवाई माधोपुर में सेना भर्ती रैली आयोजित करने की मांग की।
सांसद जौनापुरिया ने पत्र के माध्यम से बताया कि संसदीय क्षेत्र टोंक व सवाई माधोपुर में सेना भर्ती रेली का आयोजन सेना भर्ती सत्र 2019 – 20 में नहीं किया गया। इसलिए सेना भर्ती रेली का आयोजन वर्तमान भर्ती सत्र 2020-21 में या तो दो बार करवाया जाए या फिर पदों की संख्या आनुपातिक रूप में दुगनी करवाकर भर्ती रेली का आयोजन दोनों जिलें – टोंक और सवाई माधोपुर में ही करवाया जाऐं ताकि संसदीय क्षेत्र के षिक्षित बेरोजगार युवाओं की लम्बें समय से चल रही मांग की पूर्ति हो सके और दूसरें जिलों में आने-जाने में लगने वाले समय, धन व श्रम की भी बचत हो सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने जम्मू कष्मीर के पुलवामा मे आतंकी हमले में शहीद हुए, सैदपुर भिवाड़ी निवासी निखिल दायमा को शहीद का दर्जा दिलवाने की भी मांग रखी।
रक्षा मंत्री ने इन दोनों मांगो को उचित ठहरातें हुए, जल्द से जल्द पूरा करवाने का विष्वास दिलवाया।
इसके पष्चात् सांसद जौनापुरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिंधिया से उनके दिल्ली स्थित निवास पर षिष्टाचार भेंट की।