मुंबई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस बंद-गंगापुर सिटी

मुंबई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस बंद, 50 साल से हो रहा था ट्रेन का संचालन-गंगापुर सिटी

रेलवे ने फिरोजपुर -मुंबई जनता एक्सप्रेस (19023 -24) को बंद कर दिया है। इस ट्रेन का संचालन पिछले करीब 50 सालों से हो रहा था।यह ट्रेन लंबी दूरी की गरीबों की गाड़ी के रूप में लोकप्रिय थी। पंजाब फिरोजपुर से मुंबई तक अपने 1772 किलोमीटर के सफर में यह ट्रेन गंगापुर सिटी सहित 96 रेलवे स्टेशन पर रुकी थी।अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पश्चिम रेलवे ने रेलवे बोर्ड को नौ ट्रेनों के संचालन बंद करने का प्रस्ताव भेजा था। इनमें से एक ट्रेन फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस भी शामिल थी। हालांकि अभी कोरोना के कारण पिछले 11 महीने से पहले से बंद है। इससे छोटे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि ऐसी कम पैसे वाली केन्द्र सरकार छोटी एवं लंबी दूरी की ट्रेनों को बंद करने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रेल यात्रा से वंचित रहना पड़ रहा है। साथ ही रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है
इंदौर उधमपुर ट्रेन 22 से
सप्ताहिक इंदौर उधमपुर ट्रेन का संचालन 22 फरवरी से शुरू होगा गाड़ी संख्या 09 241 हर सोमवार इंदौर से रात 11:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:50 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09242 उधमपुर से हर बुधवार सुबह 11:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:15 बजे इंदौर पहुंचेगी।