Sawai Madhopur : पानी की मांग करने वाले किसानों को लंगूर कहने वाली सांसद का पुतला दहन

Sawai Madhopur : पानी की मांग करने वाले किसानों को लंगूर कहने वाली सांसद का पुतला दहन

पानी की मांग करने वाले किसानों को लंगूर कहने वाली भाजपा सांसद मीणा का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया संयुक्त किसान मोर्चा सवाई माधोपुर द्वारा गुरुवार को राजस्थान किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर पानी की मांग करने वाले किसानों को लंगूर कहने वाली दौसा भाजपा सांसद जसकौर मीणा का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया गया राजस्थान किसान सभा जिला शाखा एवं तहसील कमेटी सवाई माधोपुर के कार्यकर्ताओं ने कहां की पूर्वी राजस्थान की 13 जिले भयंकर पानी के संकट में जूझ रहे हैं सिंचाई के कोई साधन नहीं है पूर्वी राजस्थान के करोड़ों लोग पानी की परियोजनाओं को लागू कराने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं भाजपा के सांसद जनता की वाजिब समस्याओं को हल कराने की अपेक्षा आंदोलन को कुचलने के लिए मुकदमा एवं बदनाम करने के लिए लंगूर की पूछ बता कर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं भाजपा की सांसद जसकौर मीणा ने तीन काले कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान भी किसानों को आतंकवादी नक्सली कहा था इस बार पानी की मांग करने वालों को अपमानित किया है राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड जी मीणा किसान नेता तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा के नेतृत्व में भारी संख्या में किसानों ने पुतले को आग के हवाले किया इस मौके पर रामराज मीणा रिटायर फौजी सीताराम मेंबर रामलाल मीणा पटेल मैनपुरा राम सिंह पूर्व सरपंच रावल छोटू लाल बेरवा आदि ने जसकौर मीणा मुर्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद किसानों को पानी दो आदि के नारे लगाए गए