सामान्य चिकित्सालय में फिर से शुरु हुई नि:शुल्क जांच-गंगापुर सिटी

सामान्य चिकित्सालय में फिर से शुरु हुई नि:शुल्क थायराइड एंव कैंसर जैसी बीमारियों की 40 तरह की जांच की सुविधा-गंगापुर सिटी
सामान्य चिकित्सालय में करीब एक माह से बंद कैसर व थायराइड सहित 40 प्रकार की नि:शुल्क जांच सुविधा फिर से शुरु हो गई है। विभाग व संबंधित फर्म के बीच भुगतान के मामले को लेकर अस्पताल में करीब एक माह से अधिक समय से एचबीए1 सी टॉर्च,कैसर थायराइट,मार्क इंसुलिन, विटामिन बी 12 सहित 40 तरह की नि:शुल्क जांच की सुविधा बंद थी। इसके चलते सामान्य चिकित्सालय आने वाले मरीजों को जांच के लिए निजी लैब में पैसे खर्च करने पड़ रहे थे।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में सामान्य चिकित्सालय में राज्य में सात स्थानों पर पैथोलॉजी लैब की स्थापना किए जाने का प्रावधान किए जाने का प्रावधान है। इसकी एवज में सरकार की ओर से कंपनी को निर्धारित भुगतान किया जाएगा। मरीजों को यह सुविधा नि:शुल्क मिलेगी।इसके लिए चिकित्सालय में कंपनी की ओर से सैम्पल कलेक्शन सेन्टर शुरू कर दिया गया। यहां से सैम्पल जांच के लिए जयपुर भेजे जाएंगे। वहां से रिपोर्ट आने पर तय समय में मरीज को दी जाएगी। इसके लिए मरीज को आधार कार्ड लाना जरुरी होगा। खास बात यह है कि यह सैम्पल कलेक्शन सेन्टर 24 घंटे खुला रहेगा। इससे मरीजों को काफी राहत मिल सकेगी।<स्रद्ब1>ये होगी जांच
इस योजना के तहत अस्पताल में थायराइड, बायोरपी, हीमोफिलिया, थैलिसिमिया,डेंगू,स्वाइल फ्लू, आयरन,विभिन्न प्रकार की रक्त, विटामिन, मल,मूत्र,गठिया,गुरदा,लीवर, विटामिन बी.12,विटामिन डी,जीजीटी,ब्लड क्लचर,लेबल आदि&ठ्ठड्ढह्यश्च; की जांचे होगी। इन जांच के होने से छोटी सी बीमारी भी पकड़ में आ सकेगी। इससे चिकित्सको को बीमारी के हिसाब उपचार मुहैया कराने में भी सहुलियत रहेगी। जांच की रिपोर्ट मरीज को ऑनलाइन भी मिल सकेगी।सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में नि:शुल्क बंद पड़ी जांच फिर से शुरु हो गई है।