शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोटिया व उदेई मोड़ का किया कायाकल्प का एक्सटर्नल एसेसमेंट-गंगापुर सिटी

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोटिया व उदेई मोड़ का किया कायाकल्प का एक्सटर्नल एसेसमेंट-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोटिया एवं उदेई मोड़ का कायाकल्प का एक्सटर्नल एसेसमेंट महेंद्र सिंह एएनएमटीसी ने किया गया।
इस मौके पर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक एनयूएचएम विनोद शर्मा उपस्थित रहे। कायाकल्प के अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने दोनों संस्थाओं का चयन किया गया।
इसके अंतर्गत राज्य स्तर की टीम द्वारा बायोमेडिकल बेस्ट का पंजीकरण, चेक लिस्ट ,रखरखाव, निस्तारण ,संस्था पर सफाई की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, स्टाफ की संक्रमण नियंत्रण की ट्रेनिंग,आवश्यक दस्तावेजों के रखरखाव संबंधित रिकॉर्ड की जांच एवं संबंधित सवाल जवाब किए गए।निरीक्षण के दौरान यूपीएससी हिंगोटिया चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ भरत कुमार गोयल एवं उदेई मोड़ के प्रभारी डॉ शिव कुमार गुप्ता शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा,पब्लिक हेल्थ मैनेजर नजमा बानो ,भंवर सिंह राजपूत एसीडीईओ सौरभ अग्रवाल एवं विकास गुप्ता नर्सिंग कर्मचारी नरेश शर्मा, आशीष जैन, पवन गुप्ता ,राकेश, माया, अलका एवं सपोर्ट स्टाफ मौजूद थे।