डीआईजी ने किया थानों व कार्यालयों का निरीक्षण

डीआईजी ने किया थानों व कार्यालयों का निरीक्षण

सवाई माधोपुर 20 फरवरी 2021

भरतपुर रेंज डीआईजी अशोक कुमार गुप्ता सवाई माधोपुर के दो दिवसीय दौरे पर है। डीआईजी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय, सीओ ग्रामीण कार्यालय तथा थाने का निरीक्षक किया। इस दौरान अपराध गोष्ठी कर अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डीआईजी गुप्ता ने बताया कि वार्षिक निरीक्षक का उद्देय पेंडिंग मुकदमों का निस्तारण करना, जिले की पुलिस के काम में प्रगति करना, पुलिस जवानों को क्या असुविधा है इसकी जानकारी करना, पुलिस वेलफेयर के लिए क्या काम किए जा सकते हैं इसकी जानकारी करना तथा पुलिस मुख्यालय के ध्यान में लाने वाली बातों की जानकारी करना है। निरीक्षक के दौरान पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण कार्यालय तथा एक थाने का निरीक्षण कर जिले की पुलिस कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया। क्राइम बैठक लेकर जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि जहां तक जिले में अपराध का सवाल है वर्ष 2019 की अपेक्षा वर्ष 2020 में क्राइम कम हुआ है। 2021 में अपराधों में मामूली बढ़त हुई है। अपराध व अपराधी पर नियंत्रण रखना पुलिस का काम है। जिल में अवैध बजरी की समस्या है। इसकी रोकथाम का मुख्य काम खनन विभाग का है। पुलिस का इसमें सहयोग रहता है। बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन में पुलिस की कोई मिलीभगत नहीं होनी चाहिए। ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है और आगे भी की जाएगी।