निरीक्षण

निरीक्षण

सवाई माधोपुर 20 फरवरी 2021

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन आज बामनवास क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बामनवास में संचालित इंदिरा रसोई एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में खुद खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता परखी और निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं को सात दिन में सुधारने के लिए निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इंदिरा रसोई में साफ-सफाई, स्टोर, काम में लिए जाने वाले आटे तथा मसालो की गुणवत्ता को भी जांचा। इंदिरा रसोई के निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बामनवास का निरीक्षण किया । तथा केन्द्र में भर्ती मरीज से फीडबेक भी प्राप्त किया।
कलेक्टर ने सबसे पहले जांच प्रयोगशाला में पहुंचकर वहां की जाने वाली जांच एवं जांच उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच लेब में सीवीसी मशीन कई दिनों से खराब मिली। कलेक्टर ने इसको सुधरवाने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार जांच लेब के रेफ्रीजरेटर में रखे रीएजेन्ट्स में से कई एक्सपायरी डेट के मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई तथा एक्सपायरी डेट के रीएजेन्ट्स को तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सालय के प्रभारी तथा ब्लॉक सीएमएचओ को नियमित लेब की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रयोगशाला के स्टोर की भी जांच की। यहां उन्होंने बदहाल सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के इनडोर वार्ड का निरीक्षण किया। यहां भर्ती मरीज से दी गई दवाईयों तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबेक लिया। कलेक्टर ने दवाईयों के स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता, नियमित भौतिक सत्यापन करवाने के संबंध में निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने टीकाकरण कक्ष एवं वेरीफिकेशन कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा। जननी सुरक्षा कक्ष, महिला वार्ड, लेबर रूम एवं डिलीवरी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दवा वितरण कक्ष की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने अस्पताल के प्रभारी तथा ब्लॉक सीएमएचओ को व्यवस्थाओ को सुधारने के निर्देश दिए ।