Sawai Madhopur : गांव मालियों की चौकी में सैनी समाज द्रारा विशाल हरिकीर्तन दंगल का आयोजन, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे मुख्य अतिथि

तहसील क्षेत्र तलावड़ा के समीपवर्ती गांव मालियों की चौकी में सैनी समाज के द्रारा विशाल हरिकीर्तन दंगल का आयोजन किया गया।विशाल हरी कीर्तन दंगल समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मंजू गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य भगवान सिंह गुर्जर एवं सरपंच लाला अमरगढ़ रहे। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का सैनी समाज के पंच पटेलों ने माला एवं साफा पहनाकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।

हरी कीर्तन दंगल कार्यक्रम में 4 गायन पार्टियों ने भाग लिया। जिसमें बजरंग हरिकीर्तन मंडल मालियों की चौकी, कुशवाह हरी कीर्तन मंडल बयाना बड़ौदा, सैनी हरी कीर्तन मंडल धांधूपूरा करौली,सैनी हरिकीर्तन मंडल पातडी करौली की पार्टियों ने अपनी प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें :   कोरोना के प्रति आमजन को किया जा रहा है जागरूक

लोकगीतों की प्रस्तुतियां ने मन मोहा। पार्टियों ने कथाओ को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाकर श्रोताओं को दंगल में बैठे रहने को मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि हरी कीर्तन दंगल हमारी लोक संस्कृति के परिचायक हैं।दंगलों के माध्यम से हमारा जो रास होता हैं उसके रसिक श्रीकृष्ण जी हैं।इसलिए हमारी धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं को लोकसंगीत में गाया जाता हैं।इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिलते हैं और सही मायने में असली भारत की तस्वीर नजर आती हैं। सबको बुराइयों से बचाती है आपसी भाईचारा एवं प्रेम बढ़ाती हैं। पौराणिक कथाओं के माध्यम से हम एक दूसरे के नजदीक आते हैं। हरी कीर्तन दंगल जैसे कार्यक्रम हमारे समाज के पारम्परिक इतिहास के गवाह हैं, हमारे संस्कृति के प्रतीक हैं, इन आयोजनों से आपसी भाईचारा और सदभावना का विकास होता है।

यह भी पढ़ें :   Gangapur city: आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार,4 हजार रुपए का ईनाम था आरोपी पर

कार्यक्रम के अंत में गांव के पंच पटेलो की ओर से सभी मंडलियों के मेडियाओ को साफा बांधकर अभिनंदन किया।
इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रधान मंजू गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य भगवान सिंह गुर्जर, सरपंच लाला अमरगढ़ मौजूद रहे।