विश्व मातृभाषा दिवस मनाया

विश्व मातृभाषा दिवस मनाया
सवाई माधोपुर । शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय मंे प्राचार्य बृजेन्द्र सिंह मीना की अध्यक्षता में कान्फ्रेंस हाल में विष्व मातृभाषा दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
प्राचार्य ने विष्व की सभी भाषाओं की उपयोगिता बताते हुए प्रत्येक देष एवं राज्य की अपनी मातृभाषा की महŸाा पर प्रकाष डालते हुए हिन्दी भाषा को श्रेष्ठतम भाषा के रूप में प्रतिष्ठित किया। डाॅ. कमल बाई मीना ने हिन्दी भाषा के विष्वभाषा बनने की सम्भावनाओं पर व्याख्यान दिया। डाॅ. एस.पी. नापित ने हिन्दी भाषा की उपयोगिता सिद्ध करते हुए हिन्दी भाषा की प्रमुख विषेषताओं पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में विकास, दीपिका, विमला प्रजापत, रीना मीना, जयदेव, त्रिलोक आदि छात्र-छात्राओं एवं डाॅ. डी.आर. मीना, डाॅ. गोपाल सिंह, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद राजोरा ने भी विष्व मातृभाषा पर अपने विचार प्रकट कर छात्र-छात्राओं को विविध जानकारी साझा की।