Indian Railways : एलएचबी ट्रेन के पैंट्रीकार का हुआ परीक्षण, 150 से दौड़ाया

Indian Railways : एलएचबी ट्रेन के पैंट्रीकार का हुआ परीक्षण, 150 से दौड़ाया

Kota Rail News : जर्मन तकनीक से बने एलएचबी कोच ट्रेन के पैंट्रीकार (रसोईयान) का गुरुवार से कोटा मंडल में परीक्षण शुरू हुआ। पहले दिन कोच को विक्रमगढ़ आलोट और रोहलखुर्द स्टेशनों के बीच अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। पहले दिन के परीक्षण को सफल बताया जा रहा है। यह परीक्षण अभी तीन-चाल दिन और चलेगा। इस दौरान पैंट्रीकार को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी दौड़ाकर देखा जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण
लखनऊ स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानव संगठन (आरडीएसओ) द्वारा किया जा रहा है। रेलवे ने एलएचबी कोच की ट्रेन के लिए इस विशेष सुविधा युक्त पैंट्रीकार को तैयार किया है।
गौरतलब है कि कोटा मंडल में वंदे मातरम सहित अन्य ट्रेनों के परीक्षण 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहले भी हो चुके हैं।
https://youtu.be/FaUiVlETeEo

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें