Bamanwas : बाटोदा में चंबल नहर परियोजना का पानी लाने के लिए पोस्टर और बैनर का किया विमोचन

Bamanwas : बाटोदा में चंबल नहर परियोजना का पानी लाने के लिए पोस्टर और बैनर का किया विमोचन

Bamanwas : बाटोदा में चंबल नहर परियोजना का पानी लाने के लिए पोस्टर और बैनर का किया विमोचन

अट्ठाईस्या विकास परिषद के तत्वधान में आज दिनांक 26 जून 2022 को बाटोदा में चंबल नहर परियोजना का पानी लाने के लिए पोस्टर और बैनर का विमोचन किया गया 3 जुलाई 2022 को बाटोदा में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 28स्या तहसील बरनाला बामनवास बोली मलारना डूंगर लालसोट आदि क्षेत्रों से अधिक से अधिक जनता को बुलाने के लिए प्रचार प्रसार की रणनीति बनाई गई 3 जुलाई 2022 को महापंचायत को सफल बनाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम वीडियो बाटोदा भरत लाल जी मैनेजर कैलाश ,धर्मेंद्र, कानजी किशान नेता, डायरेक्टर डॉक्टर शंकर लाल जसराम हंसराज शिवम कमलेश श्रीमती अंजू मीना अजय करण राजेश रामसिंहपुरा विनोद कुंडली राकेश अशोक जारेडा चांदनहोलीे जगदीश जी हेड मास्टर अंबालाल जी सैनी बाटोदा और आसपास के गांव के सभी लोगों ने मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सभी क्षेत्रों में लागू करने के लिए पुरजोर तरीके से मांग रखी है और महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान करते हुए गांव गांव ढाणी ढाणी प्रचार प्रसार की टीम गठित कर दी गई है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इनवाइट किया गया है

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें