Gangapur City : धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है भाईचारा:-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

Gangapur City : धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है भाईचारा:-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
रामरसिया दंगल में पौराणिक प्रस्तुतियों ने मोहा श्रोताओं का मन…
प्रधान ने की 10 लाख रुपए की घोषणा,

तलावड़ा-तहसील तलावड़ा के समीपवर्ती गांव टटवाडा में गांववासियों एवं आमजन के सहयोग से विशाल राम रसिया दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान मंजू गुर्जर ने की।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का गांव के पंच पटेलों ने संयुक्त रूप से माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
प्रधान मंजू गुर्जर ने शमशान घाट की चारदीवारी एवं सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
राम रसिया दंगल कार्यक्रम में 4 राम रसिया गायन पार्टियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   जोलन्दा गांव की मुख्य सड़क मार्ग पर बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलन होने से मकान से टक्कराई - सवाई माधोपुर


कार्यक्रम में किशन की टोटोलाई,बुचौलाई,ठिकरिया एवं भिनौरा की पार्टियों ने धार्मिक कथाओं की प्रस्तुति दी।
टोटोलाई पार्टी ने भगवान देव के बखान की कथा, बुचौलाई ने 24 बगड़ावतो की कथा, ठिकरिया ने माता साडू की तपस्या की कथा,एवं भिनौरा ने भगवान देवनारायण जन्मोत्सव की कथा सुनाई।
राम रसिया दंगल कार्यक्रम सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ का जनसैलाब उमड़ पडा।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राम रसिया दंगल जैसे कार्यक्रम हमारे समाज के पारम्परिक इतिहास के गवाह हैं, हमारे संस्कृति के प्रतीक हैं, इन आयोजनों से आपसी भाईचारा और सदभावना का विकास होता है। पारस्परिक सद्भाव एवं समरसता को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहना बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब का प्रेम उन्हें यहाँ तक खींच लाया हैं।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 2 घण्टे मंच पर बैठकर लोकगीतों का भरपूर आनंद उठाया।
लोकगीतों की प्रस्तुतियां ने मन मोहा।पार्टियों ने कथाओ को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाकर श्रोताओं को दंगल में बैठे रहने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में गांव के पंच पटेलो की ओर से सभी मंडलियों के मेडियाओ को साफा बांधकर अभिनंदन किया।इस अवसर पर गांव में विशाल भंडारा भी किया गया।जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।मंच संचालन मुकेश देहात ने किया।
इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,प्रधान प्रतिनिधि रघुनाथ गुर्जर,सरपंच प्रहलाद टटवाड़ा, सरपंच लाला अमरगढ़,सरपंच अखेराम भोपा, सरपंच हंशराज टोटोलाई,सरपंच धर्मसिंह चूली,रामखिलाडी ठेकेदार,गुल्या सरपंच,कल्याण पटेल, विलास पटेल, हरिमोहन पटेल,जगनाथ पटेल,वरिष्ठ नेता घासीलाल बैंसला,के आर बैंसला करौली साथ रहे।