भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कोतवाली थाने में सीएलजी सदस्यों की ली बैठक-गंगापुर सिटी

जनता पुलिस के लिए कानून व्यवस्था में करे सहयोग

 भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कोतवाली थाने में सीएलजी सदस्यों की ली बैठक-गंगापुर सिटी
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा मंगलवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहे। इस दौरान गंगापुर सिटी कोतवाली थाना में आते ही पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑर्नर देकर सलामी ली। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को लंबे समय से लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।साथ ही कोतवाली थाने में उन्होंने विभिन्न थानों के सीएलजी एवं जन सहभागिता मीटिंग में सदस्यों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की जानकारी ली। तथा सुझाव मांगे । वही सुझावों व समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया।
 इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना,बामनवास सीओ तेज कुमार पाठक,कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीना, उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीरसिंह सहित सीएलजी के सदस्य मौजूद थे।
जल्दी ही मोटरसाइकिल से पुलिस गश्त बढेगी 
पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर इंच प्रसन्न कुमार ने कहा कि शहर की जनता पुलिस को कानून व्यवस्था में सहयोग करे।
गंगापुर सिटी में जल्दी ही मोटरसाइकिल से पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी। नशा एवं सट्टा कारोबार रोका जाएगा। गंगापुर की जनता को किसी भी प्रकार की क्राइम की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी को नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त बनाने पर जोर दिया जाएगा । इसके अलावा नो एंट्री की व्यवस्था भी की जाएगी।तथा ट्रैफिक को कंट्रोल करने की व्यवस्था होगी। इससे पहले जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी में भी कहां के सभी सदस्यों के द्वारा जो सुझाव और अपने विचार व्यक्त किए हैं, वह केवल कागजी कार्रवाई नहीं होंगे। प्रैक्टिकल रूप में उन पर जल्दी ही अमल किया जाएगा। इसके लिए मीटिंग के बाद अधिकारियों की मीटिंग में आज ही इस पर विचार विमर्श कर कार्यवाही शुरू की जाएगी। अंत में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही। इससे पहले नगर परिषद के सभापति शिवरतन अग्रवाल, पूर्व सभापति संगीता बोहरा,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हेमन्त कुमार शर्मा,लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, जार के जिलाध्यक्ष भविष्य कुमार भानु,समाज सेविक सुरेन्द्र कुमार लाला विजयवर्गीय, चिम्मनसिंह फौजदार,हाजी जमीन खांन, नवीन स्कूल के व्यवस्थापक सूरज गर्ग संतोष दुबे, संजय गोयल, मनोज जैन,रामसिंह खटाना आदि ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के सुझाव दिए गए। साथ ही शहर में स्मैक का कारोवार पर रोकथाम करने के सुझाव दिए गए। समाजसेवी मुक्तादिर अहमद ने कहा कि गंगापुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बहतर करने की बात कही। लेकिन शहरवासियो की भी जिम्मेदारी है कि हम भी अपने वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़े करे। सड़क से दूर साथ ही सोशल मीडिया में हमारे नोजवान कई बार ऐसी पोस्ट डाल देते है। जिससे शहर की फिजा खराब हो जाती है। इसलिए अपने बच्चों का ध्यान रखे कि वोह सोशल मिडिया पर ऐसी कोई पोस्ट न करे। इससे पहले सतीश धामोनिया, ओमी कटारिया, पवन कुमार मीना, सौरभ वर्डिया, वेदप्रकाश मंगल, मौलाना मुबीन अहमद, डॉ. निर्भल शर्मा, आदित भारद्वाज, गोविन्द गुपता, विष्णु सोनी व अंजु जाटव आदि ने कहा कि पुलिस थाने में नफरी की कमी है। रात्रि गश्त भी बढ़ाई जाने की मांग उठाई। इससे पहले सीएमजी के सदस्यों ने साफा व माला पहनाकर पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा का स्वागत किया गया। बाद में उन्होंने कोतवाली थाने का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।