न्यू पेंशन स्कीम रद्द कराने के लिए एनएफआईआर करेगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन यादव-गंगापुर सिटी 

न्यू पेंशन स्कीम रद्द कराने के लिए एनएफआईआर करेगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन यादव-गंगापुर सिटी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मंडल अध्यक्ष जीपी यादव के अवध एक्सप्रेस से गंगापुर सिटी पहुंचने पर संघ पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत कियाl
 लोको शाखा की मैनेजिंग कमेटी व कर्मचारी समस्या शिविर में रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि आज के परिपेक्ष में युवा रेल कर्मचारियों के सामने न्यू पेंशन स्कीम एक गंभीर मुद्दा हैl जिस की लड़ाई नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ डॉ आर पी भटनागर के नेतृत्व में लड़ रहा है न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कराने के लिए जल्द ही देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा इसी प्रकार सरकार की निजी करण की नीति का हर स्तर पर विरोध हो रहा है लेकिन केंद्र सरकार सरकारी क्षेत्र को कम करना चाहती है जो कि सरकार की दोषपूर्ण नीति है बड़े वित्तीय संस्थानों का कहना है कि सरकार का काम व्यापार करना नहीं है भारत सरकार भारतीय रेल को व्यापार समझती है इसलिए सरकार भारतीय रेल का निजीकरण करना चाहती है अभी तक निजी करण के प्रयोग भारतीय रेल में पूरी तरह असफल हुए हैंl
 किसी भी सूरत में भारतीय रेल में निजी करण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l
संघ प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेडी सिंह गुर्जर ,शाखा अध्यक्ष आरडी मीना ,केंद्रीय सदस्य पीसी मीणा, केंद्रीय सदस्य सतनारायण सिंह ,मुजाहिद खान ,बीएस चौहान ,भंवर सिंह कठेरिया, रवि शंकर उपाध्याय ,लोकेंद्र सिंह ,मुंशी राम मीणा ,चेतराम मीणा, दीवान सिंह, मनोज मीणा ,जितेंद्र धाकड़ ,लोकेश मीणा ,श्रीनिवास मीणा ,देवेंद्र गुर्जर ,बलराम सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी मौजूद थे