निखिल बैरवा हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

निखिल बैरवा हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार-गंगापुर सिटी

पुलिस की सक्रियता से एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने जगह-जगह दबिच देकर किए गिरफ्तार-गंगापुर सिटी
सदर थाना क्षेत्र के बाईपास पर स्थित सैनी ढाबे के पास एक सप्ताह पूर्व निखिल बैरवा युवक की नामजद बदमाशों ने हत्या करने के बाद वह फरार हो गए थे। पुलिस के प्रयासों की वजह से हत्या में लिफ्त तीन जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पत्रकारों से संयुक्त वार्ता कर बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए 22 फरवरी कों मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा कार्य योजना बना कर निम्न अपराधियों कसे मानसरोवर जयपुर से आरोपित निवासी सवाई माधोपुर बजरिया जामा मस्जिद के पास निवासी मनीष ईसरानी उर्फ मुन्ना पुत्र कन्हैया लाल ईसरानी सिन्धी(24),गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी पुत्र भगवानदास सिन्धी(31)निवासी हाउसबोर्ड कॉलोनी सवाइ्र माधोपुर व तीसरा आरोपित दीपक सोनी उर्फ तानू पुत्र रामस्वरूप सोनी (24)निवासी पटेल नगर सवाई माधोपुर हाल निवासी जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि  इस प्रकरण में अन्य नामजद आरोपितों गौरव गुप्ता उर्र्फ टीटू निवासी सवाई माधोपुर, गौरव खत्री निवासी मानसरोवर जयपुर, योगेश गुप्ता उर्फ योगी निवासी जयपुर, कलाम निवासी सवाई माधोपुर दीपक उर्फ दीपू पंजाबी निवासी जवाहर नगर जयपुर , मनीष गुर्जर निवासी सवाई माधोपुर व रवि उर्फ पुष्पेन्द्र निवासी मानसरोवर जयपुर की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है।
टीम में ये थे शामिल
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने घटना को गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस के मार्गदर्शन के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी हिमांशु शर्मा, के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के नैतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। गठित विशेष टीमों द्वारा आरोपीयान  की गिरफ्तासरीके लिए इनके संभ्भावित छिपने  के स्थानों जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक ,बंन्दी में दबिचे दी गई। इसके अतिरिक्त तकनीकी साधनों के प्रयास से आरोपितों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए गए।
डांस करने पर पहले हुआ था झगड़ा :
बारात में चढाई के दौरान तीनों रात 9 बजे डांस कर रहे थे। तो डांस करते समय हम तीनों से हमारे पूर्व परिचित गौरव गुप्ता उर्फ टीटू, दीपक सोनी, गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी सिन्धी, मनीष इसरानी उर्फ मुन्ना सिन्धी, गौरव खत्री उर्फ गोरू, योगेश गुप्ता उर्फ योगी गुप्ता, कलाम व अन्य तीन चार जनों ने मिलकर झगड़ा व मारपीट की। एवं जाति सूचक गालिया दी। फिर उस वक्त झगडे को बारात में मौजूद लोगों ने समझाइश कर शांत करवा दिया था।शादी हो जानें के बाद गंगापुर से सवाई माधोपुर लौटने के दौरान हुई युवक की हत्या :
फिर तोरन बगैरहा का कार्यक्रम हो जाने के बाद बारात ने खाना बगैरहा खा लिया। उसके बाद निखिल बैरवा सहित तीनों 16 फरवरी को ही रात्रि करीब 11.15 बजे  पर गाड़ी से सवाई माधोपुर जा रहे थे। इस दौरान पीछे गौरव गुप्ता उर्फ टीटू,दीपक सोनी, गिरीश सिन्धी उर्फ सेठी सिन्धी, मनीष इसरानी उर्फ मुन्ना सिन्धी, गौरव खत्री उर्फ गोरू, योगेश गुपताकजलाम व अन्य तीन चार व्यक्ति एक फोरच्यूनर व एक स्विफ्ट गाड़ी से पीछा करते हुए आए। ओर बाईपास हाइवें पर सैनी ढाबा से पहले पुलिया के पास आरोपितों ने गाडिय़ों को आगे लगाकर रोक लिया। इसके बाद एक राय होंकर हाथों में लाठी, डन्डे सरिया,पन्च बगैराह लेकर मारपीट कर दी। ओर डण्डो से गाड़ी के शीशे तोड दिए। ओर निखिल बैरवा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। निखिल के खत्म हो जाने के बाद उन सभी ने मिलकर निखिल की लाश को एक्सीडेन्ट का रूप देने के उदेश्य से हमारी कार के नीचे धुमा दिया। ओर वे सभी दोनों गाडिय़ों से भाग गए। इसके आरोपितों के डर से निखिल के दो साथी खेतों में भाग गए।