जन्मदिन पर तलवार से केक काटना व हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार ।

नीमकाथाना सीकर।
जन्मदिन पर तलवार से केक काटना व हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार ।

नीमकाथाना के पाटन थाना इलाके के गांव रामपुरा नदी में जन्मदिन पार्टी में 1 अप्रैल को बड़ी संख्या में लड़के इकट्ठा कर तलवार से केक काटते व हथियार से फायर कर दहशत फैलाते हुए एक विडीयो वायरल हुआ था।जिस संबंध में पाटन पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वीडियो जानकारी में आने के बाद पाटन थाने में अपराध की धारा 3/25(6), 3/27,4/25,5/27 आर्मस एक्ट 505 (1)(ख): 336 आईपीसी में दर्ज किया जाकर आरोपियों की तलाश की गई।पाटन थानाधिकारी बृजेश तंवर ने बताया कि सचिन गुर्जर निवासी पाचू खरकड़ा व दूसरा अभियुक्त प्रदीप गुर्जर निवासी खोरी तन सोहनपुरा को गिरफ्तार किया गया है। गठित टीम के द्वारा फरार अभियुक्त को नांगल चौधरी,महेन्द्रगढ़,रेवाड़ी आसपास के थाना क्षेत्र में तलाश कर रही थी। फिर मुखबीर की सूचना पर देईमाई मंदिर के पीछे पहाड़ियों से इनको गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। बार बार अपना ठिकाना बदल रहे थे। मिली जानकारी अनुसार 1अप्रैल को रूपचन्द गुर्जर निवासी दलपतपुरा का जन्मदिन था।जिसके उपलक्ष्य में रामपुरा नदी में बड़ी संख्या में लड़के इकट्ठा कर जन्मदिन मनाया गया। जिसमें तलवार से केक काटा गया था। साथ ही देशी कट्टे से फायर किया गया। उस समय रूपचन्द गुर्जर व उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया साथ ही इनके पास से एक देशी कट्टे सहित तलवार को बरामद कर लिया गया था।