पच्चीस वर्षीय युवक की हत्या कर शव को जंगल में फैंका

पच्चीस वर्षीय युवक की हत्या कर शव को जंगल में फैंका

कांवट । थाना अजीतगढ़ क्षेत्र के ढाणी कुंड रायपुर जागीर के जंगलों में पुलिस को सोमवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला। इलाके में शव मिलने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। शव की पहचान होने के बाद मृतक के पिता ने नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस थाना अजीतगढ़ प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह 9:00 बजे रायपुर जागीर के सरपंच प्रतिनिधि ने पुलिस थाना अजीतगढ़ में सूचना दी कि कुंड रायपुर जागीर के जंगलों में एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस जाप्ता सहित घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अजीतगढ़ अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक सांवरमल नागोरा भी घटनास्थल पर पहुंच कर पहले तो शव का मौका मुआयना किया बाद में थाना प्रभारी सवाई सिंह के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। शव की पहचान नहीं होने के कारण मृतक की फोटो एवं उस की संपूर्ण जानकारी सोशल मीडिया पर डाली एवं टीवी चैनलों पर चलवाई। उसके बाद दोपहर 2:00 बजे शव की पहचान नीमकाथाना की केर वाली ग्राम निवासी मोहित उर्फ शेर सिंह 25 पुत्र हवा सिंह जाट के रूप में हुई। करीब 3:30 बजे मृतक के परिजनों ने आकर शव की पहचान की। थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि मृतक के पिता हवासिंह जाट निवासी कैरवाली नीम का थाना ने अजीतगढ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा आरोप लगाया कि मेरा पुत्र मोहित उर्फ शेर सिंह उम्र 25 दिनांक 27 दिसंबर की सुबह बाइक लेकर घर से नीमकाथाना के लिए निकला था। उसके बाद 28 दिसंबर की सुबह उसकी लाश रायपुर जागीर के कुंड के जंगलों में मिली। हमें संदेह है कि मेरे पुत्र की हत्या विक्रम सिंह निवासी सेढाला, लीलू निवासी हरियाणा व अन्य ने मिलकर की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं हत्या की जांच शुरू कर दी।
मृतक के सिर वह सीने पर है गंभीर चोटें-थाना अजीतगढ़ प्रभारी अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट है एवं सीने पर धारदार हथियार की गहरी चोट है। जिस कारण सिर व सीने की चोट के कारण ही उसकी मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव रायपुर जागीर से अजीतगढ़ जाने वाली सड़क मार्ग पर कुंड के पास जंगलों में गड्ढे में सड़क से करीब 10 मीटर की दूरी पर मिली साथ ही करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी तक सड़क मार्ग पर खून मिला। जिस कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक की हत्या और कहीं की गई है और लाश को यहां फेंका गया है। मृतक के पास से फर्श उसमें 2560 रुपए उसकी चार पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल की लीड मिली है। नीम का थाना पुलिस उप अधीक्षक सांवरमल नागोरा ने बताया कि फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है एवं संपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है हत्यारों को पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी।
घटनास्थल का किया मौका मौका मुआयना
थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि घटनास्थल का सीकर से आई एफएसएल टीम एवं जयपुर से आई डॉग स्टार्ट टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। सूत्रों से पता चला है की मृतक मोहित उर्फ शेर सिंह शराब ठेका लूटने व वाहन चोरी का आदी था एवं राजस्थान के कई जिलों का वांटेड था