वैक्सिनेशन के शुभारंभ पर खुशखबरी, जिले में कोई नया पाॅजीटिव केस नहीं आया-सीकर

वैक्सिनेशन के शुभारंभ पर खुशखबरी, जिले में कोई नया पाॅजीटिव केस नहीं आया
जिलेवासियों के दिल को सुकून देने वाली खबर
सीकर जिले में कोरोना काल शुरू होने के बाद आज पहली बार कोई नया केस नहीं आया
शनिवार को हुई 500 से अधिक सैम्पल की जांच में नहीं मिला कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव
सीकर, 16 जनवरी। जिले में शनिवार से शुरू कोविड-19 टीकाकरण के साथ ही जिले में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में जीत का परचम फहराने लगा है। सीकर जिले में पिछले करीब 11 माह के बाद पहला दिन है कि कोई भी नया कोरोना पाॅजीटिव केस नहीं आया है। यह जिलेवासियों को टीकाकरण के साथ दूसरी बड़ी दिल को सुकून देने वाली खबर है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चौधरी ने बताया कि शनिवार को श्री कल्याण मेडिकल काॅलेज की आईडीएसपी लैब में 502 सैम्पलों की जांच की गई, जिनमें कोई भी नया कोरोना पाॅजीटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि यह सीकर जिलेवासियों की सतर्कता का परिणाम है कि आखिरकार अदृश्य शत्रु कोरोना वायरस से जीतने की ओर से अपना कदम बढ़ा है। उन्होंने इस दिन को कोरोना काॅल में आमजन के जीवन को बचाने में जुटे चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों के लिए भी खासा बताया है। सीएमएचओ डाॅ चौधरी ने कहा कि अब कोविड-19 वायरस से लड़ने का हथियार भी आ चुका है और प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स को यह टीका लगाया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोगों को एहतियाद बरतना चाहिए। घर से बाहर जाते समय माॅस्क का उपयोग करें और बार बार हाथ धोएं और दो गज की दूरी बनाए रखे, ताकि इस अदृश्य शत्रु का पूरी तरह से खातमा किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिलेभर में अब तक 1 लाख 49 हजार 607 सैम्पल लिए गए हैं। इनमें से 1 लाख 38 हजार 18 की रिपोर्ट नगेटिव आई हैं। वहीं 9 हजार 417 पाॅजीटिव में से 9 हजार 220 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। फिलहाल 97 एक्टिव केस है, जो उपचाराधीन हैं। जिले में शनिवार को 443 सैम्पल लिए गए हैं। 488 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। शनिवार को हुई 502 सैम्पलों की जांच में कोई नया पाॅजीटिव कैस नहीं आया है।