स्टेट नोडल आॅफिसर ने लिया यूपीएचसी का जायजा

स्टेट नोडल आॅफिसर ने लिया यूपीएचसी का जायजा

स्टेट नोडल आॅफिसर ने लिया यूपीएचसी का जायजा
सवाई माधोपुर 7 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के स्टेट नोडल आॅफिसर आईएचएमएस के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ0 आर. कें शर्मा ने 7 दिसम्बर सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण किया। गया।
निरीक्षण में संस्थान द्वारा दी जा रही आॅनलाईन ओपीडी पर्चियों एवं लैब की आॅनलाईन जँाच की सेवाओं आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ0 सन्दीप शर्मा से संस्थान की साफ-सफाई एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिषन की विभिन्न गतिविधियों के प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संस्थान पर किये जा रहे आॅनलाईन कार्य की प्रगति जिसमें आषा साॅफट, पीसीटीएस, ओजस के बारे में जानकारी प्राप्त की। और उन्होनंे बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान आने वाले सभी मरीजों को सोषल डिस्टेसिंग का पालन करने और बिना मास्क के संस्थान पर प्रवेष नही करने, एल्कोहल युक्त सेनेटाईजर का उपयोग करने व बार-बार हाथ धोने की सलाह दी।
इस दौरान रविन्द्र सिंह जोनल आईटी सैल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र शर्मा, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबन्ध विनोद शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ0 सन्दीप शर्मा एवं संस्थान के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

G News Portal G News Portal
29 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.