Tonk : ग्रामवासियों ने की चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

Tonk : ग्रामवासियों ने की चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग

टोंक 18 जुलाई। जिले के राजस्व ग्राम लाम्बा के ग्रामवासियों ने चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामवासी सरपंच कैलाश चंद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, पूर्व वार्ड पंच छीतरलाल, किशन, प्रभूलाल, रामअवतार, अनिल, ननदसिंह, रामअवतार एवं अवधेश आदि लोगों ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि राजस्व ग्राम लाम्बा की लगभग 205 बीघा चरागाह भूमि पर ग्राम के प्रभावशाली भूमि पर ग्राम के ग्रामवासी व अन्य लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिससे ग्राम के समस्त पशुधन के समक्ष घूमने-फिरने व चारा चरने की समस्या उत्पन्न हो गई है तथा पशुधन आवारा घूमने से ग्रामवासियों की काश्त भूमि की फसलों को नुकसान हो रहा है। इस संबंध में 28 जून को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवाया गया था, जिसके पश्चात भी उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त नहीं करवाया गया है। उन्होने मांग की है कि ग्राम लांबा में अवैध अतिक्रमण को हटवाया जावे, जिससे जनहित व पशुधन के हित में कार्य हो सकें।