टोंक में ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई

टोंक में ACB की दूसरी बड़ी कार्रवाई

रोजगार सहायक प्रमोद खटीक को दबोचा, 4 हजार की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रेप, पट्टा जारी करने की ऐवज में मांगी थी घूस, ACB एएसपी आहद खान के निर्देश पर कार्रवाई।

टोंक। घूस खोर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर प्रदेश भर में एसीबी की ताबड़ तोड़ कार्रवाइयां जारी है। वही आज टोंक एसीबी ने बड़ा धमाका करते हुए बनेठा के बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र सिंह और उसके दलाल भोलूराम को फरियादी से 10 हज़ार रुपये की रिश्वत  लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, एसीबी की यह कार्रवाई सर्किल ऑफिसर राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।

यह भी पढ़ें :   अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आवासन पहुंचे टोंक

एसीबी ने इस प्रकरण में परिवादी का नाम गोपनीय रखा है। बताया जा रहा है कि बैंक गिरफ्तार शाखा प्रबंधक ने खाते की लिमिट बढ़ाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत पर आज एसीबी ने अपना जाल बिछाते हुए शाखा प्रबंधक ओर उसके दलाल को 10हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप कर लिया है। फिलहाल बनेठा थाने में एसीबी की कार्रवाई जारी है।