उनियारा पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप गोयल एवं एसडीएम रजनी मीणा ने व्यापार मंडल के सदस्यों की बैठक ली ।

टोंक

उनियारा पुलिस थाने में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप गोयल एवं एसडीएम रजनी मीणा ने व्यापार मंडल के सदस्यों की बैठक ली ।

जिसमे व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने व्यापारियों की रखी समस्याएं सामने रखी साथ ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि कई समस्याएं हैं जिनका निस्तारण होना भी आवश्यक है जिस पर अधिकारियों ने राजस्थान की नई गाइडलाइन के अनुसार 3 मई से 17 मई तक नई गाइडलाइन का जिक्र करते हुए कहा कि सभी किराना के व्यापारी होम डिलीवरी पर ही कार्य करेंगे जिसमें सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक होम डिलीवरी करनी होगी कोई भी व्यक्ति किराना के सामान लेने भी दुकान पर नहीं आएगा, साथ ही फल सब्जी वाले शाम को 5:00 बजे तक गलियों में सब्जी बेच सकते हैं डेरी वाले सुबह 6:00 से 11:00 एवं शाम 5:00 से 7:00 तक डेयरी संचालित कर सकते हैं, इस दौरान वहां व्यापारियों में धर्मेंद्र मित्तल, रमेश मित्तल ,ओम जैन ,हेमू मंगल ,रमेश जांगिड़, अजय कुमार गुप्ता,भगवान दास पटवा, पिंटू साहू ,अल्लादिया,मों हुसैन, महेश खंडेलवाल सहित नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी कैलाश चंद सैनी सफाई निरीक्षक रामकिशोर वर्मा प्रवर्तक निरीक्षक रमन यादव थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा सहायक उपनिरीक्षक चावंड सिंह एवं अन्य कई पुलिसकर्मी तथा व्यापारी गण उपस्थित थे ।