दत्तवास में युवक की संदिग्ध मौत बवाल मामला

दत्तवास में युवक की संदिग्ध मौत बवाल मामला
थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट
दर्जनों आरोपियों ने की मारपीट
पुलिस अधिकारियों के साथ भी हाथापाई की खबर
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे घटना के वीडियो

टोंक जिले के दतवास पुलिस थाने क्षेत्र में बीती देर रात एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद बवाल मच गया….ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगा हंगामा खड़ा कर दिया..थोड़ी ही देर में हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जुट गए..और थाने में बैठे जवानों के साथ मारपीट कर दी..सूचना मिलते ही निवाई सर्किल ऑफिसर बृजेंद्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित भीड़ ने उन्हे भी नहीं बख्शा..और उनके साथ बदसूलकी कर गाड़ी पर पथराव कर दिया…इसी दौरान थाने के कमरे में बैठे एक पुलिस जवान को आक्रोशित भीड़ पकड़कर बाहर घसीट लाई और उसके साथ जमकर मारपीट की…ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने मृतक युवक दत्तवास थाना क्षेत्र के जगसरा गांव निवासी पप्पू मीना की पीट पीटकर हत्या कर दी…बवाल बढ़ते देख पुलिस के आला अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचना पड़ा.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा को मौके पर भेजा..जहां आक्रोशित भीड़ से समझाइश की गई..लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस थाने के बाहर खड़े एक बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया..बताया जा रहा है कि यह पुलिस वाहन था…मामला बड़ा तो जिला मुख्यालय सहित सर्किल का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा… जानकार सूत्रों की माने तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की…हालांकि अभी भी पुलिस थाने के बाहर आक्रोशित लोग शव लेकर प्रदर्शन कर रहे है….आक्रोशित लोगों का आरोप है कि शराब माफियाओं से मिलीभगत कर पुलिस ने पप्पू को थाने में बंद कर दिया..और उसके साथ जमकर मारपीट की..जिससे उसके सिर पर लाठी का वार करने से उसकी मौत हो गई…हालांकि पुलिस के अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए…..