कोटा, 15 जुलाई 2025: हाड़ौती अंचल में पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के कारण नदियाँ और नाले उफान पर हैं, जिससे जानमाल का भी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते जिला कलेक्टर ने आज मंगलवार, 15 जुलाई को कोटा शहर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
कोटा बैराज के 12 गेट खोले गए
सोमवार को भारी बारिश के बाद कोटा बैराज से पानी की भारी निकासी की गई। बैराज के 12 गेट खोलकर 2 लाख 2 हजार 692 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इनमें से 11 गेट 15 फीट तक और एक गेट 10 फीट तक खुला था। कोटा शहर में पिछले 24 घंटे में करीब 5 इंच (122.6 मिलीमीटर) बारिश दर्ज की गई है।
चंबल नदी में बहे 6 लोग, एक लापता
दीगोद के निमोद हरि जी पास स्थित चौथ माता मंदिर के नजदीक पिकनिक मनाने गए सात लोगों में से छह लोग चंबल नदी में बह गए। यह घटना कोटा बैराज के गेट खोले जाने के बाद अचानक पानी के तेज बहाव के कारण हुई। एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि छह लोगों की तलाश जारी है। ये सभी लोग कैथून थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के बताए जा रहे हैं। बहने वालों में जीजा-साला और सगे दो भाई भी शामिल हैं, जिससे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
नाला में बही युवती की मौत, 150 विद्यार्थी फंसे
कोटा शहर में भी बारिश का कहर देखने को मिला। बंधा धर्मपुरा और रानपुर स्थित महर्षि अरविंद कॉलेज में परीक्षा देने गई एक युवती अपनी स्कूटी सहित बरसाती नाले में बह गई। नगर निगम के गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
इसी स्थान पर 150 विद्यार्थियों के भी पानी में फंसने की सूचना मिली, जिन्हें रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाला। क्षेत्र की कई फैक्ट्रियों में भी पानी भर गया, जहाँ से कर्मचारियों को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाला गया। केशवपुरा सहित कई इलाकों में सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.