कोटा, 22 जुलाई 2025: रेलवे कॉलोनी स्थित श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर सोमवार को हरियाली से सराबोर हो गया, जब 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 151 पौधे रोपे गए। इस पहल के तहत केवल मंदिर परिसर ही नहीं, बल्कि रेलवे अस्पताल से शिवाजी चौक तक के क्षेत्र में भी पौधारोपण किया गया।
इस विशेष अभियान में बेलपत्र, पीपल, बरगद, आंवला, गुलमोहर और नीम जैसे विभिन्न प्रकार के औषधीय और छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने न केवल पौधारोपण में भाग लिया, बल्कि इन नव-रोपित पौधों की देखभाल और उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम में मंदिर के आचार्य अजीत वशिष्ठ, उषा मीणा, संजू शर्मा, आराधना सक्सेना, रीना कुमारी, रेखा और समाजसेवी हरिकांत लावानिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस तरह के आयोजनों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और स्थानीय समुदायों में हरियाली को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिलती है।
#कोटा #पौधारोपण #पर्यावरणसंरक्षण #एकपेड़मांकेनाम #रेलवेकॉलोनी #ऋणमुक्तेश्वरमहादेवमंदिर #हरियाली #पर्यावरण #वृक्षारोपण #सामाजिककार्य
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.