बामनवास में 1962 गौवंश हेल्पलाइन फेल! मृत गोवंश को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश

बामनवास (सवाई माधोपुर)। बामनवास क्षेत्र में 1962 गौवंश हेल्पलाइन सेवा की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिकायत के बावजूद समय पर मदद नहीं पहुँचने के कारण आवारा और घायल गोवंश लगातार मृत हो रहे हैं।

1962 हेल्पलाइन पर गंभीर आरोप

ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि 1962 हेल्पलाइन केवल दिखावा बनकर रह गई है और शिकायत के बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुँचती। इस लापरवाही के कारण क्षेत्र में गोवंश की मौतों का सिलसिला बढ़ गया है, जिससे स्थानीय युवाओं में भारी रोष व्याप्त है।

👥 युवाओं ने संभाला मोर्चा

 

जब स्थिति बिगड़ने लगी और हेल्पलाइन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली, तो स्थानीय युवाओं ने खुद मोर्चा संभाला।

  • नंदी गौशाला के कर्मी सोनू हरियाणा, स्थानीय सोनू कैफे, सहित कई युवाओं ने आगे बढ़कर नगर पालिका प्रशासन को कॉल किया।

  • युवाओं की तत्परता के बाद मृत गोवंश को उचित स्थान तक पहुँचाने की व्यवस्था की जा सकी।

 

⚠️ प्रशासन को चेतावनी

 

क्षेत्र में 1962 हेल्पलाइन सेवा की यह लापरवाही और कार्यशैली विवाद का विषय बन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस महत्वपूर्ण सेवा में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। यह घटना बामनवास क्षेत्र में गौ सेवा की असल तस्वीर और प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करती है।


 

#Hashtags

 

#Bamanwas #SawaiMadhopur #Gauvansh #1962HelplineFail #YouthAnger #NandiGaushala #प्रशासनिक_लापरवाही #गोवंश_संरक्षण #बामनवास

G News Portal G News Portal
96 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.