जयपुर, 7 जनवरी: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुरूप, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में 22 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। यह जानकारी विभाग के आयुक्त श्री सुनील शर्मा ने दी।
मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अय्यूब खान ने की। बैठक में अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक और सहायक निदेशक के कुल 22 पदों पर पदोन्नति की अभिशंसा की गई।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विभागों में कार्मिकों को पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने पर जोर दिया है। इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता सहित कार्मिक एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह खबर क्यों महत्वपूर्ण है?
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.