कोटा रेल मंडल में 28 रेलकर्मी सेवानिवृत्त, डीआरएम ने गोल्ड मेडल भेंटकर किया सम्मानित

कोटा रेल मंडल में 28 रेलकर्मी सेवानिवृत्त, डीआरएम ने गोल्ड मेडल भेंटकर किया सम्मानित

कोटा, 31 मई 2025: कोटा रेल मंडल में शुक्रवार को 28 रेल कर्मचारी अपनी लंबी और समर्पित सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। डीआरएम कार्यालय में इन सभी कर्मचारियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कालरा ने उन्हें गोल्ड मेडल भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल थे, जिनमें टिकट परीक्षक, लोको पायलट, मुख्य लोको निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक, तकनीशियन, ट्रैकमेन, जूनियर इंजीनियर, ट्रेन मैनेजर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और हेल्पर आदि शामिल थे।

समारोह के दौरान, डीआरएम अनिल कालरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके पेंशन-पे ऑर्डर, सेवा प्रमाण-पत्र, सर्विस रिकॉर्ड की सॉफ्ट कॉपी, पहचान-पत्र, मेडिकल कार्ड, कंपोजिट ट्रांसफर ग्रांट भत्ता, पास आवेदन और प्राधिकार-पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज सौंपे। यह सम्मान समारोह रेलकर्मियों की निष्ठा और योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

#कोटा #रेलवे #सेवानिवृत्ति #रेलकर्मी #सम्मानसमारोह #डीआरएम #अनिलकालरा #कोटामंडल #भारतीयरेलवे #कर्मचारीसम्मान

G News Portal G News Portal
431 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.