पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ की बैठक में 36 प्रस्ताव पारित: आठवें वेतन आयोग सहित कई अहम माँगें शामिल

पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ की बैठक में 36 प्रस्ताव पारित: आठवें वेतन आयोग सहित कई अहम माँगें शामिल

कोटा। बुधवार को कोटा में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति और मुख्यालय कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श के बाद 36 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

प्रमुख माँगें और प्रस्ताव

बैठक में पारित किए गए प्रमुख प्रस्तावों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • आठवाँ वेतन आयोग जल्द लागू करना।

  • रेलवे में नए पदों का सृजन

  • अंतर रेलवे स्थानांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण।

  • महिला कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान।

  • संरक्षा संबंधी नई सेवानिवृत्ति योजना लागू करना।

  • कर्मचारियों के लंबित मुद्दों का समाधान और समझौतों का क्रियान्वयन।

  • उत्पादकता आधारित बोनस की सीलिंग लिमिट हटाना।

  • रेलवे के निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं संपत्तियों के मुद्रीकरण (मोनेटाइजेशन) पर रोक।

  • रात्रि ड्यूटी भत्ते को बिना वेतन सीमा के बहाल करना।

  • सुरक्षा श्रेणी (सेफ्टी कैटेगरी) में रिक्तियों को भरना।

  • कार्य की ड्यूटी के घंटे 8 निर्धारित करना।

  • पॉइंट्समैन को पदोन्नति देना।

  • सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को जोखिम एवं कठिनाई भत्ता का भुगतान।

  • पदों के सरेंडर पर रोक लगाना।

  • संवर्ग (कैडर) का पुनर्गठन करना।

  • रनिंग कर्मचारियों को 'स्पेड' के नाम पर नौकरी से निकालने पर रोक

  • रनिंग कर्मचारियों की वर्किंग वीट का सही निर्धारण

बैठक में उपस्थिति

संघ के जोनल अध्यक्ष कम उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महामंत्री अशोक शर्मा, कोटा मंडल सचिव अब्दुल खालिक और कार्यकारी अध्यक्ष बिल मिश्रा सहित कोटा, जबलपुर और भोपाल मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन प्रस्तावों के माध्यम से मजदूर संघ ने रेलवे कर्मचारियों के हितों और उनकी कार्यदशाओं में सुधार की दिशा में एक सशक्त माँग प्रस्तुत की है।

#वेस्टसेंट्रलरेलवे #मजदूरसंघ #कोटा #रेलवेकर्मचारी #आठवांवेतनआयोग #कर्मचारीहित #रेलवेयूनियन #अशोकशर्मा #रेलवेन्यूज़

G News Portal G News Portal
82 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.