भरतपुर। बयाना में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट और गोलीबारी की वारदात में भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिगंत आनंद आज बयाना पहुंचे और इस मामले में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली यह बड़ी कामयाबी बीती रात गढ़ी बाजना थाना इलाके में पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को घेरा। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि ये वही बदमाश हैं जिन्होंने बयाना में सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
व्यापार महासंघ ने पुलिस को दिया धन्यवाद बयाना व्यापार महासंघ ने पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद और उनकी टीम को इस त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है। व्यापारियों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया है कि पुलिस ने इतनी जल्दी इस जघन्य अपराध का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में डर का माहौल था, जो अब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कम होने की उम्मीद है।
एसपी ने किया वारदात का खुलासा एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे पुलिस ने तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर इन बदमाशों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों से और भी कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस अब इन चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
#भरतपुर #बयाना #लूट #गोलीबारी #पुलिस_मुठभेड़ #बदमाश_गिरफ्तार #SP_दिगंत_आनंद #प्रेस_कॉन्फ्रेंस #व्यापार_महासंघ #CrimeNews #RajasthanPolice
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.