ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) का अनूठा प्रदर्शन
जयपुर/देशभर: ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) ने रेलवे के लोको पायलट और रनिंग स्टाफ की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर देशभर में 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। यह उपवास 2 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ है और 4 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे तक चलेगा।
इस आंदोलन की सबसे खास बात यह है कि कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हुए और ट्रेनों का संचालन करते हुए यह उपवास कर रहे हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार, यह विरोध प्रदर्शन रेल प्रशासन द्वारा उनकी जरूरी मांगों की अनदेखी के खिलाफ किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन में क्रू लॉबी, रनिंग रूम और ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल हैं, जहां सैकड़ों कर्मचारी उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
एसोसिएशन की मांगों में आर्थिक और परिचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं:
रनिंग अलाउंस में वृद्धि: 1 जनवरी 2024 से रनिंग अलाउंस (माइलेज रेट) में 25 प्रतिशत की वृद्धि करना और फॉर्मूले के अनुसार उसमें संशोधन करना।
आयकर छूट: रनिंग अलाउंस पर 70 प्रतिशत आयकर छूट की भी मांग की गई है।
स्टाफ ने कार्य-जीवन संतुलन (Work-Life Balance) को बेहतर बनाने के लिए नियमों में बदलाव की मांग की है:
रेस्ट का नियम: 16 घंटे के रेस्ट के अतिरिक्त 30 घंटे का रेस्ट देने की मांग।
मुख्यालय वापसी: क्रू को 36 घंटे के भीतर वापस मुख्यालय लाने का नियम लागू करना।
नाइट ड्यूटी सीमा: लगातार नाइट ड्यूटी को अधिकतम दो रातों तक सीमित करना और ड्यूटी घंटों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना।
अन्य महत्वपूर्ण मांगों में कर्मचारियों के काम करने के माहौल को बेहतर बनाना शामिल है:
लोको कैब सुविधाएं: लोको कैब (इंजन) में एसी और शौचालय की व्यवस्था।
महिला स्टाफ के लिए सुविधाएं: महिला स्टाफ के लिए जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता।
अन्य मांगें: पदोन्नति, ट्रेड पुनर्गठन, लीव रिजर्व की बहाली और रनिंग रूम में भोजन की गुणवत्ता में सुधार शामिल है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रेल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आने वाले समय में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में मंडल कार्यकारी अध्यक्ष धीरज दीक्षित, शाखा अध्यक्ष हेमपाल सिंह, जोनल संगठन सचिव के पी सिंह, यूथ सचिव राजेंद्र जांगिड़, कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता, अरविंद सिंह, सुभाष सैनी, वर्कर यूनियन के मंडल सचिव वीरेंद्र मीणा, करतार सिंह, अमर सिंह मीणा, दिवान सिंह गुर्जर, बी एस चौहान, बाबू लाल जोगी, हनुमान राम, महावीर गुर्जर, हरकेश मीणा, राजेंद्र कुमार एम, रघुवीर सिंह मीणा, शिवकुमार शर्मा, संजय बैरवा आदि सैकड़ों स्टाफ उपस्थित रहे।
#AILRSA #लोकोपायलट #रेलवेस्ट्राइक #HungerStrikeOnDuty #भारतीयरेलवे #RunningStaff #रेलवेमांगें
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.