आगरा फोर्ट ट्रेन से 5 लाख के गहने चोरी,  स्टेशन पर हुई वारदात

आगरा फोर्ट ट्रेन से 5 लाख के गहने चोरी,  स्टेशन पर हुई वारदात

 

कोटा। मंगलवार तड़के आगरा फोर्ट-रतलाम हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन में एक महिला यात्री के 4-5 लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने इस घटना की रिपोर्ट चित्तौड़गढ़ जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) में दर्ज करवाई है, और चित्तौड़गढ़ से जीरो नंबर की यह एफआईआर कोटा भेज दी गई है।

उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी महिला के पति चंद्रकेश यादव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये गहने एक बैग में रखे हुए थे। उन्होंने आशंका जताई है कि कोटा स्टेशन पर या इसके आसपास कोई चोर बैग लेकर ट्रेन से उतर गया। चंद्रकेश के अनुसार, वे लोग स्लीपर एस-3 कोच में सफर कर रहे थे और सुबह उनकी आंख लग गई थी। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर उनका बैग लेकर फरार हो गया।

कोटा में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी चोरियां

यह पहली बार नहीं है जब कोटा स्टेशन पर ऐसी चोरियों की घटना सामने आई है। ऐसी चोरियाँ पहले भी कई बार हुई हैं, और वे अक्सर तड़के के समय होती हैं। तड़के में यात्री गहरी नींद में होते हैं, और चोर इसी मौके का फायदा उठाकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेनों से यात्रियों का सामान लेकर आसानी से फरार हो जाते हैं।

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा, विशेषकर तड़के के समय, पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

#TrainTheft #JewelleryTheft #KotaStation #AgraFortTrain #GRP #RailwayCrime #PassengerSafety #TheftAlert #Rajasthan #IndianRailways

G News Portal G News Portal
69 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.